कार से ढुल रही थी जहरीली शराब - वाहन के साथ किशोर व दो युवकों को पकड़ा 

Poisonous alcohol was drifting from the car - caught the teenager and two youths with the vehicle
कार से ढुल रही थी जहरीली शराब - वाहन के साथ किशोर व दो युवकों को पकड़ा 
कार से ढुल रही थी जहरीली शराब - वाहन के साथ किशोर व दो युवकों को पकड़ा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । अवैध शराब के कारोबार पर रोक लगाने चलाए जा रहे अभियान के दौरान पनागर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक स्कॉर्पियो को पकड़ा और उसमें सवार किशोर व दो युवकों को पकड़कर वाहन की तलाशी लेते हुए 56 लीटर अवैध जहरीली कच्ची शराब जब्त की है। टीआई आरके सोनी ने बताया कि  बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि स्कॉर्पियो क्रमांक एमपी 20 सीजे 2815 में ग्राम बघौड़ा की ओर से अवैध शराब लाई जा रही है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बम्होनदा मोड़ पर घेराबंदी की और सफेद रंग की स्कॉर्पियो को रोका और पूछताछ की तो चालक ने अपना नाम अभिषेक मेहरा उम्र 20 वर्ष निवासी गोटेगाँव बताया। वहीं उसमें सवार रविकांत लोधी उम्र 19 वर्ष सागर व 16 वर्षीय किशोर था। तलाशी लेने पर कार की पिछली सीट पर रखे 4 प्लास्टिक के डिब्बों में कच्ची शराब भरी हुई थी, जिनमें से तीखी गंध आने से शराब में यूरिया मिलाए जाने व  जहरीली होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शराब के साथ वाहन व उसमें सवारों को पकड़कर मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   23 Nov 2020 9:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story