पोकलेन कर रहे थे सोन नदी का सीना छलनी , एसडीएम ने किया जब्त

Poklen machine has been seized while digging in Son River
पोकलेन कर रहे थे सोन नदी का सीना छलनी , एसडीएम ने किया जब्त
पोकलेन कर रहे थे सोन नदी का सीना छलनी , एसडीएम ने किया जब्त

डिजिटल डेस्क  शहडोल । प्रतिबंध के बावजूद नदी के अंदर मशीन से उत्खनन करते पाये जाने पर एसडीएम द्वारा कार्रवाई करते हुए पोकलेन मशीन जब्त की गई है। यह कार्रवाई सोन नदी के सोहाागपुर थानातंर्गत पटासी घाट पर बुधवार को की गई।पानी के अंदर से रेत निकालने की मनाही के बाद भी मशीन से उत्खनन करते पाये जाने की सूचना मिलने के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा। शासन द्वारा अनुमति प्राप्त एसआर कंपनी द्वारा नदी के अंदर से रेत निकालने के लिए मशीन का उपयोग करते पाया गया। खनिज अधिनियम के अनुसार रेत निकालने के लिए मशीनों का उपयोग वर्जित किया गया है। जिसका उल्लंघन पाया गया। इसके अलावा कंपनी को मिले 5 हेक्टेयर क्षेत्रफल की लीज से परे जाकर रेत निकाली जा रही थी। पानी के अंदर से रेत निकालने की मनाही के बाद भी ऐसा होना पाया गया। एसडीएम लौकेश जांगिड़ ने बताया कि मशीन को जब्त कर लीज इलाके का सीमांकन कराया जा रहा है। प्रकरण बनाकर कलेक्टर के पास भेजा जाएगा।खनिज अधिनियम के अनुसार रेत निकालने के लिए मशीनों का उपयोग वर्जित है।
नशे की लत ने बनाया लुटेरा-बाणगंगा के पास से महिला के गले से सोने का हार लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। सोहागपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी राघवेंद्र सोंधिया (20) पिता संतोष निवासी आईजी बंगला के पास ने बताया कि नशे की लत पूरा करने के लिए वारदात की। विदित हो कि 21 नवंबर को दिन दहाड़े आरोपी ने पूजा सोनी नामक महिला के गले से उस समय हार लूटा था जब वह रामानुज कालोनी स्थित रिश्तेदार के यहां कार से सामान निकाल रही थी। सायकल से आया आरोपी चंपत हो गया था। थाने में प्रकरण दर्ज किया गया था। दिन दहाड़े हुई घटना पर एसपी सुशांत सक्सेना द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। बुधवार को सोहागपुर थाने में डीएसपी हेमंत शर्मा की मौजूदगी में खुलासा किया गया।

 

Created On :   23 Nov 2017 8:51 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story