आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे सटोरियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

Police action against bookies playing bets in IPL matches
आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे सटोरियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही
पन्ना आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे सटोरियों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जुआरियों और सटोरियों के विरूद्ध लगातार अभियान चलाकर कार्यवाही के निर्देश पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारियों को दिए गए हैं। निर्देशों के परिपालन में थाना प्रभारी अजयगढ हरि सिंह ठाकुर को दिनांक ३० अप्रैल २०२२ को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि छोटा बस स्टैंड अजयगढ़ में एक व्यक्ति रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु विरुद्ध गुजरात टाइटंस के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच में मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन हार-जीत की बाजी लगाकर आईपीएल सट्टा खिलवा रहा है। थाना प्रभारी द्वारा उक्त सूचना के बारे में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सूचना की तस्दीक कराकर तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया।

जिस पर थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरिसिहं ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जिसमे पुलिस टीम सायबर सेल पन्ना द्वारा प्राप्त जानकारी एवं मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर जाकर देखा तो एक संदिग्ध व्यक्ति छोटे बस स्टेंड अजयगढ मे बैठा दिखा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ की जिसके द्वारा अपना नाम विनय जडिया पिता कृपाशंकर जडिया उम्र 29 वर्ष निवासी अजयगढ़ का होना बताया गया। उसके द्वारा आईपीएल सट्टा खिलाने की बात को स्वीकार किया गया और बताया कि आईपीएल सट्टा खिलाने के लिए उसके पास एजेंट आईडी है। इसमें क्लाइंट आईडी बनाकर क्लाइंटो को जोडक़र अपनी एजेंट आईडी से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु विरुद्ध गुजरात टाईटन्स के बीच चल रहे आईपीएल् क्रिकेट मैच मे हार-जीत का दांव लगाकर सट्टा खिलवा रहा था। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त का मोबाइल चेक करने पर उसके पास एजेंट आईडी में 1307583 वर्चुअल क्वाईन मिले। आरोपी के कब्जे से नगद 4500 रूपये, एक मोबाइल कीमती करीब 15 हजार रूपये जप्त किया जाकर आरोपी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम के तहत मामला कायम कर विवेचना प्रांरभ कर दी गई है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक स्मिता सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक आईमत, आरक्षक नरेंद्र, सर्वेंद्र कुमार, तरुण एवं पुलिस साइबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह व राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा। 

Created On :   2 May 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story