3 थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई
डिजिटल डेस्क,सतना। जिले के तीन थाना क्षेत्रों में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 25 किलोग्राम गांजा जब्त कर लिया, जिसकी कीमत ढाई लाख रुपए बताई गई है। सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है।
केस-1
कोलगवां टीआई डीपी सिंह चौहान ने बताया कि रेखा गुप्ता (केवट) पति राजमन गुप्ता 37 वर्ष, निवासी करहिया मल्लाहन टोला, थाना चोरहटा (जिला रीवा) पिछले काफी समय से सिद्धार्थनगर की गली नम्बर-1 में किराए पर कमरा लेकर गांजा की तस्करी और बिक्री कर रही है, जिसकी शिकायत मिलने पर जांच-पड़ताल की गई और पुख्ता साक्ष्य प्राप्त होते ही शनिवार शाम को दबिश देकर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से डेढ़ लाख की कीमत का 15 किलो गांजा भी बरामद किया गया।
3 सहयोगियों के नाम उगले
पूछताछ में आरोपिया ने शशिकांत पटेल, निवासी बुढ़वा करौंदी, जिला शहडोल, मोना चौधरी पति मंगल निवासी बचवई और बालकृष्ण उपाध्याय, निवासी जाखी, थाना नागौद के द्वारा शहर में फुटकर बिक्री के लिए उक्त माल पहुंचाने का खुलासा किया जो छापा पडऩे के कुछ देर पहले ही निकल गए थे। तब एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20बी और 29 की कायमी कर रविवार सुबह आरोपिया रेखा गुप्ता को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चारों आरोपी लम्बे समय से गांजा की खेप लाकर सतना समेत जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में सप्लाई कर रहे थे। हालांकि कुछ घंटे बाद ही सिविल लाइन पुलिस ने बालकृष्ण को करही बाईपास से पकड़ लिया।
केस-2
आरोपी बालकृष्ण पुत्र जगदीश प्रसाद उपाध्याय 35 वर्ष, निवासी जाखी थाना नागौद की धरपकड़ के लिए कोलगवां पुलिस ने जिले के सभी थानों को अलर्ट कर दिया था। इस सूचना पर सिविल लाइन पुलिस भी हरकत में आ गई। खोजबीन के दौरान शनिवार रात को करही बाईपास में एक युवक संदिग्ध हालत में मिला, जो पुलिस जीप देख भागने लगा, तब पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया और पूछताछ की तो उसने अपना नाम बालकृष्ण उपाध्याय बताया। आरोपी की तलाशी लेने पर एक थैले में 5 किलो गांजा भी बरामद हो गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अपराध दर्ज करने साथ ही सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी ने कोलगवां थाना प्रभारी को भी अवगत करा दिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
केस-3
कोलगवां पुलिस के छापे से बच निकली तीसरी आरोपी मोना चौधरी को नागौद पुलिस ने उसके गांव से पकड़ लिया। टीआई पंकज शुक्ला ने बताया कि शनिवार शाम को मुखबिर की सूचना पर बचवई गांव में दबिश देते हुए आरोपिया मोना चौधरी पति मंगल 35 वर्ष को रंगे हाथ पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से एक थैले में भरा 5 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 50 हजार रुपए थी। पूछताछ में महिला ने बालकृष्ण उपाध्याय से भारी मात्रा में गांजा खरीदकर 5-5 किलो रेखा गुप्ता और शशिकांत पटेल को बेंचने का खुलासा किया। आरोपी महिला को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
Created On :   23 Jan 2023 3:08 PM IST