- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
जुआरियों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। शाहननगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैना हार में पुलिस ने जुआरियों पर बडी कार्यवाही की है। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने हेतु समय-समय पर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित एवं अभियान चलाए जाते है। इसी तारतम्य में पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना शाहनगर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना हार में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो से रूपए-पैसों की हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। सूचना की तस्दीक कराकर तत्काल जिला स्तर पर टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम रवाना की गई। जिला स्तरीय टीम के द्वारा मुखबिर के बताए स्थान थाना शाहनगर क्षेत्रान्तर्गत पुरैना हार में जाकर देखा तो कुछ लोग जुआ खेलते दिखे। जिस पर अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर घेराबन्दी कर छापामार कार्यवाही की गई। जिसमें 16 आरोपियों को जुआँ खेलते हुये पकड़ा एवं मौके पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के फड एवं कब्जे से नगद 02 लाख 07 हजार 10 रूपए एवं 04 चारपहिया वाहन, 02 दोपहिया वाहन, 18 मोबाईल कीमती करीब 01 लाख 80 हजार रूपए एवं तास के 52 पत्ते जप्त किए गए। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के विरूद्ध थाना शाहनगर में जुआँ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपी
मौका स्थल पर पुलिस द्वारा जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें गुलाम हुसैन पिता दस्तजीर निवासी कटनी, अजय साहू पिता अवसर लाल साहू निवासी कटनी, बल्ली निशाद पिता रामनारायण निशाद निवासी कटनी, राहुल निशाद पिता गनेश निशाद निवासी कटनी, ण् दीपक दुवे पिता चन्द्रका प्रसाद दुवे निवासी शाहनगर, संतू वर्मन पिता मुन्नी लाल वर्मन निवासी टूङा थाना शाहनगर, आनंद पटेल पिता सुदामा प्रसाद पटेल निवासी कटनी, गौरव शुक्ला पिता नरेश शुक्ला निवासी कटनी, रहीश खान पिता नजीर खान निवासी कटनी, आतिन तिवारी पिता अखिलेश तिवारी निवासी कटनी, मनीष ठाकुर पिता मिहीलाल ठाकुर निवासी कटनी, दुखीलाल चौधरी पिता मरियाँ चौधरी निवासी मुहास कटनी, उमेश कुमार चौबे पिता स्वण् भोला प्रसाद चौबे निवासी तेवरी कटनी, राकेश कुमार पिता खिलावन सिहं ठाकुर निवासी बाकल कटनी, अनिल कुमार लखेरा पिता जगदीश प्रसाद लखेरा निवासी खमतरा शाहनगर, बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय पिता श्री जगदीश प्रसाद पाण्डेय निवासी कटनी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किए गए हैं।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द कुजूर, थाना प्रभारी देवेंद्रनगर उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार पुलिस सायबर सेल पन्ना, थाना कोतवाली से लक्ष्मीनारायण यादव, पुलिस लाइन से आरक्षक राकेश पटेल, थाना देवेन्द्रनगर से आरक्षक सत्यवीर, संजय बघेल, थाना अमानगंज से सहायक उपनिरीक्षक राघवेन्द्र, प्रधान आरक्षक ब्रजेश, द्वारका, तुलसी, लखन पटेल एवं थाना शाहनगर से निरीक्षक विजय अहिरवार, उपनिरीक्षक प्रज्ञा परोहा, सहायक उपनिरीक्षक भैयामन सिंह, प्रधान आरक्षक लखन लाल प्यासी, हेमंत रावत, आरक्षक सुनील, महेश तथा साइबर सेल टीम पन्ना का सराहनीय योगदान रहा। जिन्हें पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई।
Created On :   1 April 2022 11:41 AM IST