- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गांजा तस्करों के विरूद्ध पुलिस की...
गांजा तस्करों के विरूद्ध पुलिस की ताबडतोड कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। रविवार १६ मई २०२२ को जिले की पुलिस द्वारा अवैध रूप से गांजे की तस्करी को लेकर ताबडतोड कार्यवाही करते हुए वाहनों से ले जाया जा रहा भारी मात्रा में गांजा जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा जिन तीन अलग-अलग स्थानों में गांजा की तस्करी को लेकर कार्यवाही की गई है उनमें पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत पन्ना-अमानगंज मार्ग स्थित बराछ तिराहा में बुलेरो वाहन से २७ किलो ५०० ग्राम, बृजपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत लुहरहाई मोड से इंडिगो वाहन में २२ किलो ३५० ग्राम तथा अमानगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत टांई मोड में दूसरी इंडिगो गाडी से २४ किलोग्राम गांजा जप्त किए जाने की जानकारी सामने आई है। पुलिस द्वारा उक्त तीनों स्थानों में कार्यवाही करते हुए गांजे की तस्करी के मामले में कुल १२ आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए तस्करी में उपयोग किए जा रहे तीनों वाहनों के अलावा ०६ नग मोबाईल भी जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए तस्कर अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजे की तस्करी में लिप्त बताए गए हैं। जिन १२ अंतर्राज्यीय तस्करों की पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है उनमें उडीसा राज्य स्थित बरगढ जिले के थाना पाईकमाल के सात आरोपी शामिल हैं। पकडे गए तस्करों में एक रीवा जिले, दो-दो आरोपी पन्ना व छतरपुर जिले के निवासी हैं।
अमानगंज-पन्ना मार्ग बराछ तिराहा में बुलेरो में पकडा गया गांजा
गांजा तस्करों के विरूद्ध की गई कार्यवाही के संबध में पुलिस द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदेही व्यक्ति अवैध रूप से अलग-अलग चारपहिया वाहनों में गांजा की तस्करी कर ले जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस पर नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना, थाना प्रभारी अमानगंज तथा थाना प्रभारी बृजपुर के नेतृत्व में टीम गठित करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे तथा सायबर सेल की टीम को भी सहायता के लिए टीम में शामिल किया गया। नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण कुमार सोनी के नेतृत्व में बनीं टीम द्वारा सूचना पर कार्यवाही करते हुए अमानगंज-पन्ना मार्ग में बराछ तिराहा पर संदिग्ध बुलेरो वाहन को रोका गया जिसमें पांच व्यक्ति सवार थे। वाहन को रोकने के बाद तलाशी ली गई जिसमें वाहन के अंदर २८ पैकेट में ब्राउन टैप से बांधकर रखा गया कुल २७ किलो ५०० ग्राम गांजा पाया गया जिसकी अनुमानित कीमत ०३ लाख ३० हजार रूपए आंकी गई है। जिस पर पुलिस द्वारा आरोपीगणों रवि कुमार साकेत पिता काशीराम साकेत उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मझियार पटिहरा थाना सिरमौर जिला रीवा हाल पुरूषोत्तमपुर पन्ना, सत्यम रैकवार पिता रामचरण रैकवार उम्र 23 वर्ष निवासी मठ्या तालाव रानीगंज मोहल्ला पन्ना, रविन्द्रा बगरती पिता विमल बगरती उम्र 36 वर्ष निवासी केछुर दादर थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा, दिव्या किशोर प्रधान पिता मगन प्रधान उम्र 27 वर्ष निवासी जामसेठ थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा, रामकृपाल पाल उर्फ गोपाल पिता मानक पाल उम्र 32 वर्ष निवासी गंगायच थाना कोतवाली छतरपुर जिला छतरपुर की गिरफ्तारी की गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त बुलेरो वाहन एमपी-१७-सीए-८८६० जप्त किया गया।
बृजपुर थाना के लुहरहाई मोड में हुई दूसरी कार्यवाही
थाना बृजपुर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस टीम द्वारा लुरहाई तिगड्डा के पास पहाङीखेरा में वाहन चेकिंग लगाई गई थी। वाहन चेकिंग के दौरान एक स्लेटी रंग की टाटा इंडिगो कार क्रमांक डब्लूबी-३०-एन-०९२८ को घेराबंदी करते हुए पुलिस टीम द्वारा रोका गया। कार में सवार तीन आरोपीगणों से पूंछतांछ करते हुए तलाशी ली गई जिसमें कार की डिग्गी में टैप से लिटपे हुए गांजे के २३ पैकेट जिनका वजन २२ किलो ३५० ग्राम कीमती ०२ लाख ६७ हजार ६०० रूपए की जप्ती की गई। आरोपीगणों अरमान मोहम्मद पिता रफी मोहम्मद उम्र 20 वर्ष निवासी रानीगंज मोहल्ला पन्ना, व्ही.बी. साहू पिता दौलामनी साहू उम्र 20 वर्ष निवासी कोकनरा थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा, उमान्त उर्फ बेङा धुर्वा पिता लेखरू धुर्वा उम्र 19 वर्ष निवासी मिलाथर थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से तीन मोबाईल तथा इंडिगो वाहन जप्त किया गया।
अमानगंज थाना के टांई मोड पर हुई तीसरी कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा बनाई गई टीम को मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार अमानगंज-पवई के ग्राम टांई मोड में वाहन चैकिंग में लगी हुई थी उसी दौरान संदिग्ध वाहन टाटा इंडिगो क्रमांक डब्लूबी-३०-जी-०११९ नजर आया। जिसको रोककर पुलिस टीम द्वारा जांच कार्यवाही की गई। वाहन में कुल चार आरोपीगण मौजूद थे जिनसे पूंछतांछ करते हुए वाहन की तलाशी ली गई। जिस पर कार की डिग्गी में टैप से लिपटे हुए मादक पदार्थ गांजे के 24 पैकेट वजन २4 किलोग्राम कीमती 02 लाख 88 हजार रूपये जप्त किया गया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाईल सहित सिल्वर कलर की कार जप्त की गई है। पकडे गए आरोपियों निवास सिदार पिता झुल्लू सिदार उम्र 35 वर्ष निवासी माण्डवसिली थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा, भुवन खरसिल पिता पर्सूराम खरसिल उम्र 38 साल निवासी निलाथर थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा, दिलीप एण्डजा पिता भागरथी एण्डजा उम्र 20 वर्ष निवासी भामनटाल थाना पाईकमाल जिला बरगढ उङीसा, पुष्पेन्द्र यादव पिता बहादुर यादव उम्र 20 साल निवासी लखेरी खजुराहो छतरपुर के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए पुलिस द्वारा गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने बताया कि उक्त तीनों कार्यवाहियों में कुल ७३ किलो ८५० ग्राम गांजा जिसकी अनुमानित कीमत ०८ लाख ८८ हजार रूपए है।
कई राज्यों में सक्रिय हैं तस्कर
पुलिस द्वारा जानकारी देेते हुए बताया गया कि गांजे की तस्करी को लेकर जिले में तीन अलग-अलग स्थानों पर हुई कार्यवाही में कुल ७३ किलो ८५० ग्राम गांजा जप्त किया गया है। जिसकी अनुमानित कीमत ०८ लाख ८८ हजार रूपए से अधिक आंकी गई है। तीनों कार्यवाहियों में तस्करी के लिए उपयोग किए जा रहे कुल तीन वाहन तथा ०६ नग मोबाईल जप्त किए गए हैं। आरोपियों के विरूद्ध अमानगंज, पन्ना कोतवाली तथा बृजपुर थाने में अपराध पंजीबद्ध करते हुए गिरफ्तारियां की गईं हैं तथा पकडे गए आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही की जा रही है। पकडे गए तस्करों से की गई पूंछतांछ में उनके द्वारा मध्य प्रदेश के अन्य पडोसी राज्यों में जिनमें छत्तीसगढ, उत्तर प्रदेश व उडीसा आदि में गांजा तस्करी किए जाने की जानकारी सामने आई है।
यह कार्यवाही में शामिल
गांजा तस्करों के विरूद्ध की गई कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, थाना प्रभारी अमानगंज निरीक्षक अरविन्द्र कुजूर, थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह, थाना प्रभारी बृजपुर उपनिरीक्षक बखत सिंह ठाकुर, चौकी प्रभारी ककरहटी उपनिरीक्षक श्रीकृष्ण मवई, उपनिरीक्षक भगवत प्रसाद माली, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, भगवत दयाल, विक्रम सिंह, राकेश सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं थाना टीम से प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, धीरेन्द्र सिंह, शिवस्वरूप तिवारी, रज्जाक खान, रवि मिश्रा प्रधान आरक्षक चालक रवि खरे, नागेन्द्र माझी, मुन्ना लाल कोल, आरक्षक वीरेन्द्र, महेन्द्र चढार, रविकरण, विनय, राजू साहू, ब्रजेश सिंह, आनंद, लखन, शैलेन्द्र, बरदानी प्रजापति का सराहनीय योगदान रहा है। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा तीनों प्रकरणों में पुलिस टीमों को 5000-5000 रूपये के ईनाम से पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।
Created On :   17 May 2022 4:59 PM IST