गौवंश तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,77 नग गौवंश जब्त

Police action on cow smugglers, 77 nos of cows seized
गौवंश तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,77 नग गौवंश जब्त
पन्ना गौवंश तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही ,77 नग गौवंश जब्त

डिजिटल डेस्क  पन्ना। पुलिस द्वारा सम्पूर्ण जिले में गौवंश की अवैध तस्करी करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना से प्राप्त निर्देशों के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली पन्ना निरीक्षक अरूण सोनी एवं थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। दिनांक १३ जनवरी २०२२ को मुखबिर द्वारा थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उपनिरीक्षक अभिषेक पाण्डेय को सूचना प्राप्त हुई कि मुटवा ग्राम से पन्ना की तरफ  अवैध रूप से गौवंंश को कन्टेनर में भरकर परिवहन कर ले जाया जा रहा है तथा ट्रक कन्टेनर के आगे एक इंडिगो कार भी है। जो आगे की लोकेशन कन्टेनर ट्रक को दे रही है। उक्त सूचना पर थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरी अभिषेक पाण्डेय द्वारा पुलिस स्टॉफ  के साथ बडागांव तिराहा देवेन्द्रनगर में वाहन चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पन्ना तरफ  से मुखबिर के बताये अनुसार एक इन्डिगो कार क्रमांक एमएच-१२-केएन-5399 आती दिखी एवं कार के पीछे कन्टेनर क्रमांक यूके-०६-सीए-८०१२ आ रहा था पुलिस को देखकर कार का चालक व कार में बैठे व्यक्ति एवं कन्टेनर में बैठे व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी कर पकडा गया। कंटेनर का गेट खोलकर देखा गया तो कन्टेनर के अन्दर पटिया लगाकर ऊपर नीचे दो भागो मे गौबंश, बछडा भरे थे। बछडो को क्रूरता एवं निर्दयता पूर्वक उनका मुँह व पैर रस्सी से बँधे ठूँस-ठूँसकर भरे थे। उक्त गौवंश बछडो के खाना, पानी की कोई व्यवस्था नहीं थी। जिन्हें पुलिस बल की मदद से मुँह व पैर खोलकर नीचे उतरवा कर गिनती की गई तो भिन्न-भिन्न उम्र हुलिया के कुल 77 नग गौबंश थे। जिसमें 76 नग जीवित एवं 01 नग मृत पाया गया। आरोपी कन्टेनर चालक राशिद खान पिता महमूद खान उम्र 26 साल निवासी बागमुगलिया थाना परवलिया सडक भोपाल मध्यप्रदेश, इंडिगो कार चालक माजिद खुरैशी पिता शौकत अली उम्र 34 साल निवासी अफजल कालोनी जिन्सी चौराहा जहागीरावाद भोपाल, मनोज मीना पिता कुंजीलाल मीना उम्र 28 साल निवासी परवलिया थाना के पीछे थाना परवलिया सडक भोपाल, असफाक खुरैसी पिता रईस कुरैसी उम्र 40 साल निवासी रविदास कालोनी जिन्सी चौराहा भोपाल, गोरेलाल सोलंकी पिता हरीसिह सोलकी उम्र 35 साल निला परवलिया सडक थाना परवलिया, शाहरूख पिता रईस खान उम्र 26 साल निवासी अफजल कालोनी जिन्सी चौराहा जहागीराबाद भोपाल के विरूद्ध पशु कूरता निवारण अधिनियम एवं म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्यवाह की गई। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी ककरहटी उप निरीक्षक श्रीकृष्ण मावई, सहायक उपनिरीक्षक लाल बिहारी पयासी, थाना कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी यादव, चालक प्रधान आरक्षक मुन्ना एवं थाना देवेन्द्रनगर प्रधान आरक्षक संदीप तिवारी, शैलेन्द्र बहादुर सिंह, अनिल बागरी, आरक्षक रामनिरंजन, दिलीप शर्मा, भरत पाण्डेय, आनन्द बागरी, आदित्य कुशवाहा, सत्यबीर सिंह, राजेश प्रजापति, सैनिक रामनारायण सिंह, चालक आरक्षक धर्मेन्द्र का सराहनीय योहगान रहा। 

Created On :   14 Jan 2022 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story