- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Azamgarh
- /
- पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया...
पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, चोरी की सरिया, अवैध तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद
डिजिटल डेस्क, आजमगढ़ । स्थानीय थाने पर शिकायत की गयी कि अज्ञात चोरो द्वारा सरिया चुरा लिया गया है, इसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 122/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी। उ0नि0 ज्ञानप्रकाश तिवारी व उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव व उनके हमराह को सूचना मिली कि मुकमदा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी सरिया को कुछ लोग मैजिक गाड़ी पर लादकर सरायमीर की तरफ से फरिहा की तरफ बेचने के लिये आ रहे है, इस सूचना पर तत्काल उ0नि0 मय फोर्स के खुदादादपुर इंण्डिन बैंक के पास पहुंचकर मैजिक को रोका गया तो गाडी मे बैठे तीन व्यक्ति उतरकर भागना चाहे, कि पुलिस द्वारा मौके से पकड़ लिये ।
पकड़े गये व्यक्तियों ने अपना नाम प्रकाश पुत्र मुंशी निवासी खिल्लूपुर थाना निजामाबाद, चन्द्रेश पुत्र सतधर निवासी ग्राम जगजीवनपुर थाना गंभीरपुर व विनोद मौर्य पुत्र रामप्यारे मौर्य निवासी ईश्वरपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ बताया । पुलिस ने उनके कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा .303 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .303 बोर बरामद हुआ तथा चन्द्रेश पुत्र सतधर उपरोक्त से पास एक अदद बड़ी चाकू बरामद किया, गाड़ी की तलाशी ली गयी तो पांच बन्डल (250 कि0ग्रा0) सरिया TMT दुर्गापुर बरामद हुई, सरिया के सम्बन्ध मे पूछने पर तीनों बताया कि हमलोग यह सरिया दिनांक 07.04.2022 को खिल्लूपुर गांव से चोरी किये थे, जिसमें से और सरिया बेचकर हमलोग पैसा खर्च कर दिए, तथा बची हुई सरिया आज बेचने के लिये जा रहे थे कि आप लोग पकड़ लिये ।
Created On :   9 April 2022 5:35 PM IST