- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची अवैध...
हाथ भट्टी से निर्मित कच्ची अवैध शराब बेचने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा के निर्देश में चलाए जा रहे अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में आज हाथ भट्टी से निर्मित महुआ की कच्ची अवैध शराब के साथ एक आरोपी को खोरा चौकी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार खोरा चौकी प्रभारी श्रीलाल राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आरोपी अवैध शराब बिक्री कर रहा है। पुलिस ने पहुंचकर 45 वर्षीय व्यक्ति को 4 लीटर हाथ भट्टी से बनी कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जप्त शराब की कीमत लगभग 600 रुपये बताई गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(१)आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही धरमपुर थाना प्रभारी सुधीर बेगी के निर्देश पर चौकी प्रभारी श्रीलाल राजपूत, आरक्षक नीरज प्रजापति, महिला आरक्षक वंदना द्वारा की गई।
Created On :   29 March 2022 11:39 AM IST