पुलिस ने हत्या के प्रकरण में दो वर्ष से फरार इनामी आऱोपी को किया गिरफ्तार

Police arrested prize accused absconding for two years in murder case
पुलिस ने हत्या के प्रकरण में दो वर्ष से फरार इनामी आऱोपी को किया गिरफ्तार
 पन्ना पुलिस ने हत्या के प्रकरण में दो वर्ष से फरार इनामी आऱोपी को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को विभिन्न अपराधो में फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित गया है। जिसके परिपालन में आज दिनांक 31 मई २०२२ को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ अजय बाघमारे द्वारा थाना अजयगढ़ पुलिस के साथ थाना अजयगढ के अपराध क्रमांक 395/2020 में 02 साल से फरार 10 हजार रूपये के इनामी आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता किशोर सिंह यादव उम्र २९ वर्ष निवासी हीरापुर टपरियन थाना कोतवाली पन्ना को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धवारी की पहाङी के पास अजयगढ़ से गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया। फरियादी द्वारा दिनांक ०३ अगस्त २०२० को थाना अजयगढ मे रिपोर्ट की गई कि दिनांक ०२ अगस्त २०२० की शाम  करीबन 5 बजे मृतक का अपने बङे पुत्र से रूपयों के लेनदेन पर से विवाद हो गया था। दो-तीन अगस्त की दरम्यानी रात में मृतक अपने घर के सामने मैदान में सोया था तभी रात को एक बजे आरोपियो द्वारा बंदूक से फायर कर मृतक के सीने में गोली मारी और फरियादी को जान से मारने की नीयत से बंदूक से फायर किया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ़ में आरोपियों के विरूद्ध हत्या एवं हत्या के प्रयास का अपराध कायम किया जाकर विवेचना मे लिया गया था। घटना दिनांक से ही आरोपी फरार थे। आरोपी के ऊपर पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा 10-१० हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था जिसमें एक आऱोपी को दिनांक ०६ अप्रैल २०२२ को गिरफ्तार किया जा चुका चुका है एवं प्रकरण में फरार एक अन्य आरोपी को आज दिनांक ३१ मई २०२२ को गिरफ्तार कर न्यायालय पन्ना पेश किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी में अनुविभागीय अधिकारी अजयगढ अजय  बाघमारे, थाना प्रभारी अजयगढ़ निरीक्षक हरि सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक शिवनारायण तिवारी, आश्रक्षक सर्बेन्द्र कुमार, आरक्षक प्रमोद पाल, महिला आऱक्षक यज्ञवती का सराहनीय योगदान रहा।
 

Created On :   2 Jun 2022 4:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story