- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने ट्रकों से बैटरी एवं डीजल...
पुलिस ने ट्रकों से बैटरी एवं डीजल करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। थाना देवेन्द्रनगर में दिनांक १८ अगस्त २०२२ को फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक १६ अगस्त २०२२ के रात करीब १० बजे से दिनांक १८ अगस्त २०२२ की सुबह ०७ बजे के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति उसके ट्रक क्रमांक एमपी-०७-एचबी-०८९२ तथा ट्रक क्रमांक एमपी-०७-एचबी-३८९२ से बैटरी एवं डीजल चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा ३७९ आईपीसी के तहत मामला कायम किया गया एवं विवेचना प्रारंभ की गई। मामले के संबध में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना को सूचना दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक से प्राप्त निर्देशों के तहत आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एक टीम गठित की गई तथा टीम प्रभारी उपनिरीक्षक शक्ति प्रकाश पाण्डेय थाना देवेन्द्रनगर को बनाया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए कस्बा देवेन्द्रनगर एवं आसपास के क्षेत्रों में मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया तथा चोरी जैसी वारदात घटित करने वाले व्यक्तियों की जानकारी मिलने पर सूचित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर दिनांक १९ अगस्त २०२२ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले का संदेही आरोपी ग्राम बडागांव मोड पर खडा है। मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त स्थान पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई और संदेही से पूंछतांछ की गई जिसने अपने एक अन्य साथी के साथ घटना करना स्वीकार किया। जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पन्ना में पेश किया गया। आरोपी के कब्जे से चोरी की ०२ बैट्ररी, ०१ पेंचकस और ट्रक से डीजल निकालने में प्रयुक्त एक प्लास्टि की पाईप जप्त की गई है। उक्त कार्यवाही में आरक्षक दिलीप शर्मा, दीपक सोनकिया, केशव कुशवाहा, आदित्य कुशवाहा, अमर सिंह, राजेश प्रजापति, रामकरण प्रजापति व सायबर सेल टीम से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   20 Aug 2022 12:10 PM IST