पुलिस ने अपह्रता को किया दस्तयाब

Police arrested the kidnapper sleeping at his house on the night of 17 February 2021, who was
पुलिस ने अपह्रता को किया दस्तयाब
पन्ना पुलिस ने अपह्रता को किया दस्तयाब

डिजिटल डेस्क,पन्ना। थाना पवई में फरियादी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग लडकी दिनांक १७ फरवरी २०२१ की रात्रि अपने घर पर सो रही थी जो सुबह उठने पर घर पर नहीं मिली। कोई अज्ञात आदमी बहला फुसलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की रिर्पोर्ट पर थाना पवई में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। उपरोक्त घटना को पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा  द्वारा गंभीरता से लेते हुये ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना प्रभारी पवई के  नेतृत्व मेंएक पुलिस टीम घटित की जाकर अपह्रता को दस्तायब करने हेतु निर्देशित किया गया। उपरोक्त टीम द्वारा अपह्रता की तलाश की गई एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर अपह्रता को ग्राम बीजाखेरा थाना रैपुरा से दिनांक १७ फरवरी २०२२ को दस्तायाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। उपरोक्त संम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पवई नगर निरीक्षक डी.के. सिंह, उपनिरीक्षक घनश्याम मिश्रा थाना रैपुरा, अंजली सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक के.एस. ठाकुर, प्रधान आरक्षक कृष्णकान्त, आरक्षक दीपक मिश्रा, महिला आरक्षक अंजली त्रिपाठी, शिवानी सिंह, सैनिक पूरन सिंह एवं सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल, धर्मेन्द्र का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

Created On :   19 Feb 2022 1:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story