- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- मंडला
- /
- पैंगोलिन के साथ 3 गिरफ्तार,...
पैंगोलिन के साथ 3 गिरफ्तार, जादू-टोने करने के लिए कर रहे थे इस्तेमाल
डिजिटल डेस्क मंडला। कान्हा नेशनल पार्क के बफर जोन परिक्षेत्र खापा बहैर बीट से कान्हा नेशनल पार्क की स्पेशल टीम ने जीवित पैंगोलिन के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। अंधविश्वास के चलते आरोपी वन्य प्राणी से जादूटोना का सहारा लेकर रूपये बरसाने की फिराक मे थे। कान्हा की स्पेशल टीम ने पंडा बनकर तीन आरोपी को धरदबोचा। इनके कब्जे से दो बाईक, एक नग सुंदूर की डिब्बी, चार नीबू, एक छुरी, 23 जासमन के फूल और चार मोबाईल भी बरामद किये है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है।
कान्हा प्रबंधन की स्पेशल टीम को महाराष्ट्र बार्डर से आरोपियों द्वारा वन्य प्राणी पैंगोलिन पकडऩे की सूचना मिली। आरोपी जादू टोना का सहारा लेकर नोट बरसाने के प्रयास में घूम रहे थे। मुखबिर के माध्यम से कान्हा की स्पेशल टीम ने आरोपियों से संपर्क किया। उन्हें बताया गया कि बहैर में ऐसे पंडा है जो उनका काम असान कर सकते है।
टीम के सदस्यों ने पंडा और गुनिया बनकर आरोपियों से मुलाकात की। घेरा बंदी करते हुए आरोपी रमेश पिता प्रेम लाल चोरे 45 साल निवासी मोंदा किरनापुर बालाघाट, रामकरण पिता बेनीराम जामरे 49 साल निवासी सुसवा किरनापुर बालाघाट, भूमेन्द्र पिता नामदेव जीव नागरेकर 42 साल निवासी मोंदा किनरापुर बालाघाट को भवानी पाठ मंदिर के पास कक्ष क्रमांक 1097 वृत्त गोखरपुर बहैर बीट परिक्षेत्र खापा में पकड़ लिया।
इनके पास एक नायलॉन की बोरी में जीवित पैंगोलिन और दो मोटर साईकिल, नीबू, सिंदूर जब्त किया गया। यहां आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की धारा 39(3ए)/ 51, 48-ए/ 51, 9/51, 52/51 के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया। कार्रवाई में पार्क अधीक्षक कान्हा सुधीर मिश्रा, परिक्षेत्र अधिकारी खापा देवेश खलाड़ी, परिक्षेत्र अधिकारी सरही शिव कोकडिय़ा, वनरक्षक जयप्रकाश मरावी, देवी ठाकरे, रमेश ओझा, खुशीलाल, भूपेन्द्र ठाकरे, संतोष यादव, सदन पटले, विजय, छोटू समेत अन्य शामिल रहे। पैंगोलिन शेड्यूल वन का प्राणी है।
Created On :   7 Nov 2017 1:19 PM IST