पुलिस ने लूट के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

Police arrested two accused of robbery
पुलिस ने लूट के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार
पन्ना पुलिस ने लूट के दो आरोपियो को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। थाना पवई में फरियादी ने ०३ अक्टूबर २०२१ को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी के साथ ०३ अक्टूबर २०२१  को पवई से अमानगंज जा रहा था कि जैसे ही हिनौता मोड के आगे रात्रि करीब 07:50 बजे पहुचा तभी पीछे से एक काले रंग की पल्सर मोटरसाईकिल से चार अज्ञात युवकों ने आकर फरियादी की मोटर साईकिल को रोककर कट्टा अडाकर एक मोबाईल तथा कुल 18800 रूपए नगदी लूट लिया। उक्त मामले पर थाना पवई पुलिस ने धारा 394 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी पवई निरीक्षक डी.के. सिंह द्वारा लूट के संबंध में जानकारी वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई थी जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा द्वारा घटना को गम्भीरता से लेते हुए प्रकरण के खुलासा हेतु लगातार निर्देश दिये जा रहे थे। इसी तारताम्य में थाना प्रभारी पवई के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गई थी। थाना पवई को मुखबिर द्वारा लूट के दो और आरोपियो के बारे में जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक २९ मार्च २०२२ को ग्राम गुलाब सिंह सिमरिया में दबिश देकर उपरोक्त प्रकरण के दो और आरोपियो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई। आरोपीगणों द्वारा घटना दिनांक को पल्सर मोटर साईकिल से हिनौता तिराहा के आगे आम सडक पर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की घटना करना स्वीकार किया उक्त दोनों आरोपियो को गिरफ्तार किया जाकर बंटवारे में लिये लूट के रूपयों से खरीदा गया चांदी दो चूड़ा कुल कीमती 6000 रुपये एवं घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटर साईकिल जप्त की गई है। आरोपीगणो को न्यायालय पवई के समक्ष पेश कर जेल में दाखिल कराया गया। प्रकरण के शेष एक आरोपी की तलाश की जा रही है शीघ्र ही प्रकरण मे फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक वहीद अहमद खान, सहायक उपनिरीक्षक किताब सिंह,  प्रधान आरक्षक गनेश सिंह, चालक प्रधान आरक्षक नागेन्द्र, होमगार्ड सैनिक बिहारीलाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। 

Created On :   31 March 2022 12:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story