दो अपहृत नाबालिग बालिकाओ को हरियाणा से पुलिस ने किया दस्तयाब

Police arrested two kidnapped minor girls from Haryana
दो अपहृत नाबालिग बालिकाओ को हरियाणा से पुलिस ने किया दस्तयाब
पन्ना दो अपहृत नाबालिग बालिकाओ को हरियाणा से पुलिस ने किया दस्तयाब

डिजिटल डेस्क ,पन्ना। थाना देवेन्द्रनगर में फरियादी ने दिनािंक २७ अक्टूबर २०२१ को रिपेार्ट दर्ज कराई थी कि मेरी और परिवार के भाई की लडकी घर से स्कूल पढाई करने देवेन्द्रनगर गई थी जो वापिस नहीं आई। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला-फुसला कर भगा ले जाने की आशंका है। जिस पर थाना पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपहरण का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। थाना प्रभारी देवेन्द्रनगर उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया जाकर सायबर सेल पन्ना की मदद से दोनं अपहृता को बजखेडा हरियाणा एवं मनेसर हरियाणा से दिनांक ०६ फरवरी २०२२ दस्तयाब किया जाकर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक जया सोनी, सहायक उपनिरीक्षक हरनारायण अनुरागी, आरक्षक संजय बघेल, अमर सिंह, भरत पाण्डेय, आदित्य कुशवाहा, सत्यबीर सिंह, महिला आरक्षक सुप्रिया त्रिपाठी, रश्मि त्रिपाठी एवं सायबर सेल पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   8 Feb 2022 11:41 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story