सादी वर्दी में पहुँची पुलिस -उद्यानों में अँधेरे में छिपे बैठे जोड़ोंं को फटकार, दी समझाइश 

Police arrived in plain uniform - Exploiting couples sitting hidden in the dark in the flights, explained
सादी वर्दी में पहुँची पुलिस -उद्यानों में अँधेरे में छिपे बैठे जोड़ोंं को फटकार, दी समझाइश 
सादी वर्दी में पहुँची पुलिस -उद्यानों में अँधेरे में छिपे बैठे जोड़ोंं को फटकार, दी समझाइश 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर के प्रमुख उद्यानों में छिपकर बैठे प्रेमी जोड़ों पर पुलिस टीम द्वारा सादी वर्दी में भ्रमण कर हर गतिविधियों पर  नजर रखी जा रही है। इसके लिए सभी प्रमुख उद्यानों में कोड रेड की टीम सक्रिय रहती है। बुधवार की शाम को टीम ने भँवरताल गार्डन में अँधेरे में छिपे प्रेमी जोड़ों को खोजकर बाहर निकाला और जमकर फटकार लगाई। इस दौरान टीम द्वारा लड़कियों को महिला संबंधी अपराध एवं ऐसे अपराधों से बचने की समझाइश दी गयी। उद्यान में घूमने आईं लड़कियों को भरोसा दिलाया कि अगर वे खाकी वर्दी के डर से शिकायत नहीं करती हैं तो उन्हें डरने की जरूरत नहीं उनकी शिकायत पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी और पुलिस की टीम उनकी मदद के िलए सादी वर्दी में पहुँचेगी। उन्हें अपराध संबंधी जानकारी के अलावा हैल्प लाइन, थानों व कोड रेड आदि के नंबर बताए गये जिससे उन्हें सहायता मिल सके। साथ ही प्रेमी जोड़ों की आईडी चैक कर समझाइश दी गयी कि पार्क में घूमना अपराध नहीं है। इस दौरान कोड रेड 1 की ओर से एसआई श्वेता सोमसुंदर, एएसआई मीना पांडे, मीरा तिवारी, अभिनव, दिलीप आदि मौजूद थे।

Created On :   14 Nov 2019 2:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story