पुलिस ने की वकील की पिटाई, कोर्ट पहुंचा मामला, पुलिस को नोटिस

Police beat up lawyer, case reached court, notice to police
पुलिस ने की वकील की पिटाई, कोर्ट पहुंचा मामला, पुलिस को नोटिस
पुलिस ने की वकील की पिटाई, कोर्ट पहुंचा मामला, पुलिस को नोटिस

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के एक नामी अधिवक्ता ने पुलिस पर जबरन मारपीट का  आरोप लगाया है। एड. मुकुंद एकरे ने बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर कर अपनी व्यथा बताई है। याचिका में अधिवक्ता ने प्रकरण की विस्तृत जांच और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के आदेश जारी करने की प्रार्थना की है। अधिवक्ता ने पुलिस द्वारा मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है। याचिकाकर्ता का पक्ष सुनकर हाईकोर्ट ने गृह विभाग सचिव, पुलिस आयुक्त और धंतोली पुलिस को नोटिस जारी कर तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। 

घरेलू मामले का था विवाद
याचिकाकर्ता के अनुसार किसी घरेलू बात को लेकर उनके खिलाफ 5 नवंबर को धंतोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गई। शिकायत दर्ज होने के बाद उनके अजनी के निवास स्थान पर रात करीब 1 बजे 6-7 पुलिसकर्मी पहुंचे, उन्हें घर से बाहर घसीटा और पीटने लगे। पुलिस वाले कह रहे थे कि  "ये वकील है, इसे घर से निकाल कर पीटो"। याचिकाकर्ता के अनुसार 15 मिनट के बाद पुलिस की दूसरी वैन उनके घर पर आई और 20 पुलिसकर्मियों की उपस्थिति में उन्हें फिर से  पीटा गया। याचिका में कहा गया है कि पुलिसकर्मी बार-बार उनके वकील होने की बात कह कर उन्हें गालियां दे रहे थे। यह सारा वाकया देर सुबह 3.30 बजे तक चला। फिर पुलिस की तीसरी वैन उनके घर पहुंची और उसमें मौजूद पुलिस निरीक्षक ने अपने साथियों से उन्हें छोड़ देने के िलए कहा। 

फोन छीनकर डेटा डिलीट किया
याचिकाकर्ता के अनुसार उन्होंने पुलिसकर्मियों को रोकने की पूरी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे। घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने की कोशिश की, तो उनका फोन छीन कर सारा डेटा डिलीट कर दिया गया। लेकिन इसके बावजूद घटना के तीन वीडियो बनाने मंे याचिकाकर्ता कामयाब रहे। उन्होंने इसकी सीडी कोर्ट के समक्ष भी प्रस्तुत की है। जिसके बाद हाईकोर्ट ने प्रतिवादियों को नोटिस जारी किया। याचिकाकर्ता की ओर से एड. श्रीरंग भंडारकर ने पक्ष रखा।
 

Created On :   27 Nov 2019 11:06 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story