उपचुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस की बस खाई में गिरी - तेंदूखेड़ा के झालोन के पास हादसा, बाल-बाल बचे

Police bus returning from by-election duty fell into a ditch - accident near Jhalon, narrowly escaped
उपचुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस की बस खाई में गिरी - तेंदूखेड़ा के झालोन के पास हादसा, बाल-बाल बचे
उपचुनाव ड्यूटी से लौट रही पुलिस की बस खाई में गिरी - तेंदूखेड़ा के झालोन के पास हादसा, बाल-बाल बचे

डिजिटल डेस्क जबलपुर। प्रदेश में सम्पन्न हुए उपचुनाव के लिए जिले से करीब 1 हजार पुलिस कर्मियों को ग्वालियर भेजा गया था। चुनाव सम्पन्न होने के बाद पुलिस कर्मियों को लेकर वापस आ रही एक बस दमोह तेंदूखेड़ा मार्ग पर झालोन के पास बहककर खाई में चली गयी। इस हादसे में बस में सवार सभी 20 पुलिस कर्मी बाल-बाल बच गए। वहीं बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मदद के लिए पहुँची और बस में सवार कर्मियों को दूसरे वाहन से जबलपुर रवाना किया गया। 
सूत्रों के अनुसार उपचुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में लिए जिले से करीब आधा सैकड़ा बसों से पुलिस कर्मियों को चुनाव ड्यूटी के लिए भेजा गया था। मतदान होने के बाद बस क्रमांक एमपी 22 जी 1665 पर सवार होकर 20 पुलिस कर्मी, जिनमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं जबलपुर आ रहे थे। झालोन के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में उतर गयी, जिससे बस में सवार सभी कर्मी सुरक्षित बच गए वहीं चालक को मामूली चोटें आई थीं। जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुँचाया गया। उधर घटना की जानकारी लगने पर आरआई सौरव तिवारी तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए और मौके पर पहुँचकर बस में सवार सभी कर्मियों को दूसरे वाहन से जबलपुर रवाना किया गया।
 

Created On :   5 Nov 2020 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story