- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिंगरौली
- /
- 15 हजार लीटर डीजल की अवैध खेप...
15 हजार लीटर डीजल की अवैध खेप पकड़ाई, यूपी में खपाने की कोशिश में थे बदमाश
डिजिटल डेस्क, सिंगरौली (वैढ़न)। सीकेडी के अवैध कारोबारों में डीजल का गोरखधंधा कितने व्यापक पैमाने पर क्षेत्र में चल रहा है। मोरवा पुलिस की कार्रवाई से एक बार फिर गोरखधंधे की असलियत सामने आ गई है। पुलिस ने थाना इलाके के खनहना बार्डर पर डीजल की अवैध खेप ला रहे एक टैंकर को पकड़ा। टैंकर में 15 हजार लीटर डीजल की खेप ठिकाने लगाया की कोशिश की जा रही थी।
डीजल के अवैध कारोबार के इस सनसनीखेज मामले को खुलासा बुधवार को सीएसपी विंध्यनगर अनिल सोनकर ने किया है। उन्होंने बताया कि कार्रवाई मंगलवार की देर रात करीब 12 बजे के बाद मुखबिर की सूचना पर की गई। सूचना के आधार पर मौके पर पहले से तैनात पुलिस ने बार्डर पार कर आते ट्रैंकर यूपी 64 एच 2451 को पहले चटका तिराहे के पास रोका, लेकिन चालक पुलिस कर्मियों को देखकर टैंकर खड़ा कर भागने लगा। पहले से ही चौकन्ने पुलिस कर्मियों ने दौड़कर उसका पीछा किया और उसे धरदबोचा। मौके पर टैंकर की तलाशी ली गई तो उसमें डीजल भरा मिला।
डीजल के परिवहन संबंधी कागजात मांगने पर चालक नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक सोहन पासवान पिता कालिका पासवान 30 वर्ष निवासी लखापुर मडईपे अनीनगर जिला चंदौली को टैंकर सहित थाने ले आयी। जांच करने पर टैंकर में पुलिस को 15 हजार लीटर भरा हुआ मिला, जो कि तीन कम्पाट में था। टैंकर यूपी के अनपरा क्षेत्र तरफ से आ रहा था और उसमें भरे अवैध डीजल की खेप को कहा ले जाया जा रहा था। इस संबंध में गिरफ्तार चालक सोहन से पुलिस ने पूछताछ भी की, जिसमें वह कभी मुगलसराय तो कभी अन्य जगहों का नाम लेकर सही जवाब देने में आनाकानी करते रहा। ऐसे में पुलिस को डीजल की आ रही इस अवैध खेप के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है।
फीलिंग स्टेशन से जुड़े तार
प्रारंभिक जांच में ही पुलिस को यह भी पता चला है कि पकड़ा गया टैंकर अनपरा के श्रीराम फीलिंग स्टेशन से जुड़ा है। ऐसे में पुलिस इसे भी एक बड़ी कड़ी के रूप में ले रही है। पुलिस अब फीलिंग स्टेशन वालों से भी इस संबंध में पूछताछ करने की तैयारी में है। पकड़े गये 10 हजार लीटर डीजल की लागत 10 लाख 50 हजार बतायी जा रही है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि यूपी से अवैध रूप से लाया जा रहा डीजल यहां कहां खपाने की तैयारी थी।
Created On :   8 Aug 2018 6:15 PM IST