- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस ने पकड़ा बोरी के अन्दर पैकटों...
पुलिस ने पकड़ा बोरी के अन्दर पैकटों में भरा २२ किलो गांजा
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस ने छतरपुर-पन्ना के बाईपास मार्ग में मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुये बोरी के अंदर पॉलीथीन के पैकटों में रखा गया २२ किलो गांजा बरामद किया है। बरामद किये गये गांजे की अनुमानित कीमत ३ लाख ३० हजार रूपये बताई गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों राम प्रसाद पिता मनकू पटेल उम्र ३८ वर्ष निवासी झमकुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, सरवन पटेल पिता राम दयाल पटेंल उम्र २० वर्ष निवासी झमकुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, दूतीवाहन पिता अर्जुन मण्डल उम्र ५६ वर्ष निवासी सिनांग भाटा थाना भवानी पटना जिला काला हाड़ी उड़ीसा को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों से जप्त किये गये गांजे को कही ले जाने के लिये वाहन का इंतजार कर रहे थे। सूचना पर जब कार्यवाही के लिये पुलिस पहँुची तो पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने की कोशिश की किन्तु पुलिस की घेराबंदी से वे भागनें में कामयाब नही हो सकें। नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना अरूण सोनी ने बताया कि गत दिवस दिनांक ०१ जून २०२२ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन संदेही व्यक्ति पन्ना छतरपुर बाईपास रोड़ तिराहा में अवैध रूप से गाँजा की तस्करी के लिये किसी वाहन का इंतजार में खड़े है। मुखबिर से सूचना प्राप्त होने पर इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक तथा वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह तथा एसडीओपी बी.एस बारीबा के मार्गदर्शन में बनी टीम जिसमें साइबर सेल को भी शामिल किया गया और तत्कालीक योजना बनाते हुये मौके पर पुलिस की टीम पहँुची। जहां तीनों संदेही एक बोरी रखे हुये थे तथा किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। पुलिस को देखकर उन्होने भागने की कोशिश की जिन्हें घेराबंदी करते हुये पकडक़र अभिरक्षा में लिया गया। आरोपियों द्वारा रखी गई बोरी की जांच की गई तो उसके अन्दर पॉलीथीन के अलग-अलग पैकटों में भरा कुल २२ किलो गाँजा पाया गया। जिसकी जप्ती करते हुये आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी की कार्यवाही की गई। पुलिस टीम द्वारा की गई इस कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरूण कुमार सोनी, उपनिरीक्षक आर.एल. नापित, सुशील शुक्ला, रचना पटेल, सहायक उपनिरीक्षक रामकृष्ण पाण्डेय, विक्रम सिंह, पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक नीरज रैकवार, राहुल सिंह बघेल, आरक्षक आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, राहुल पाण्डेय एवं थाना टीम से प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, सतेन्द्र बागरी अरूण, शिवस्वरूप तिवारी आरक्षक वीरेन्द्र कुमार, दीपप्रकाश सोनकिया, ब्रम्हदत्त शुक्ला, धरमसिंह, सुन्दरम त्रिपाठी, महेन्द्र चढार, घनश्याम पटेल प्रधान आरक्षक चालक रवि खरे, मुन्नालाल कोल का सराहनीय योगदान रहा है।
Created On :   3 Jun 2022 2:43 PM IST