लगी पीने की तलब, तो माल से लदा वाहन ले भागा गाइड

Police caught from FASTag :  urge to drink, then the guide ran away with a vehicle laden with goods
लगी पीने की तलब, तो माल से लदा वाहन ले भागा गाइड
फास्टैग से पुलिस ने दबोचा लगी पीने की तलब, तो माल से लदा वाहन ले भागा गाइड

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तरल पदार्थ से लदे वाहन काे लेकर फरार शराबी गाइड आरोपी कालिका प्रसाद जयगणेश तिवारी (42) जागेश्वरपुरी कटरे ले-आउट प्लॉट नंबर 54, हिंगना निवासी को सोनेगांव पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से करीब 5 लाख 40 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है। वाहन में एबसोल्यूट अल्कोहल डिहाइड्रेड नामक तरल पदार्थ की 6 प्लास्टिक कैन लदी हुई थी। कीमत करीब 1 लाख 65 हजार रुपए बताई गई है। इस द्रव का उपयोग बीपी का इंजेक्शन तैयार करने में किया जाता है। सोनेगांव पुलिस ने आरोपी कालिका प्रसाद तिवारी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। 

यह है मामला

सातारा निवासी जगन्नाथ बंसोड (47) निवासी 30 दिसंबर  को सातारा जिले के कराड एमआईडीसी स्थित वाइसिस अल्काेहल इंडिया प्रा. िल. से 6 प्लास्टिक कैन में तरल पदार्थ लादकर नागपुर के मिहान की लुपिन लिमिटेड कंपनी के लिए रवाना हुआ। जबलपुर-अमरावती बायपास पर कालिका प्रसाद से लुपिन कंपनी में जाने का पता पूछा तो उसने गाइड के रूप में परिचय दिया और कंपनी पहुंचाने के लिए 200 रुपए मांगे। जगन्नाथ 150 पर मान गया। कालिका प्रसाद उसे मिहान परिसर में डब्ल्यू बिल्डिंग के पास टोल नाका के करीब ले गया। यहां वाहन खड़ा कर जगन्नाथ गार्ड से पूछताछ करने के बाद कंपनी में चला गया। उसके आने में देर हुई तो कालिका प्रसाद मालवाहक वाहन लेकर गायब हो गया। जब जगन्नाथ आया तो वाहन गायब देखकर सोनेगांव थाने पहुंचा और वाहन चोरी की शिकायत की।  पुलिस ने सीसीटीवी व फास्टैग की मदद से धर-दबोचा।

पुलिस ने ऐसे दबोचा

कालिका प्रसाद ने बताया कि जगन्नाथ बंसोड़ को आने में देरी हो रही थी और मुझे शराब की तलब लगी थी, इसलिए वाहन लेकर चला गया। वाहन लौटाने लुपिन कंपनी निकला तो रास्ता भूल गया। इस बीच, फास्टैग लगा होने के कारण जब वाहन वाड़ी टोल नाका से गुजरा, तब जगन्नाथ को पता चला। पुलिस जगन्नाथ के फास्टैग की मदद से वाहन तक पहुंच गई। वाहन लावारिस हालत में हिंगना इलाके में मिला। आरोपी कालिका प्रसाद काे पकड़ने के लिए पुलिस ने जाल बिछाया। तीन-चार दिन के बाद जैसे ही वह वाहन के पास वापस लौटा, तो पुलिस ने उसे दबोच लिया। सोनेगांव के वरिष्ठ थानेदार डी. सागर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।

 

Created On :   5 Jan 2022 3:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story