पुलिस ने पकड़ी 1.54 लाख की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

Police caught liquor worth 1.54 lakh, one accused arrested
 पुलिस ने पकड़ी 1.54 लाख की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार
 पुलिस ने पकड़ी 1.54 लाख की शराब, एक आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क सतना। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने मैहर अंधरा टोला में छापा मारकर 1 लाख 54 हजार की अवैध शराब जब्त करने के साथ ही आरोपी को पकड़ लिया, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। एसडीओपी रामखेलावन शुक्ला को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि देवी जी क्षेत्र के अंधरा टोला के एक घर में शराब का जखीरा छिपाया गया है। लिहाजा उन्होंने टीम बनाकर छापा मारने के लिए रवाना कर दिया, जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने तुरंत ही बताई गई जगह पर जाकर घेराबंदी कर तलाशी ली तो घर के एक कमरे में 28 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली। शराब की मात्रा 252 लीटर थी, जिसकी कीमत 1 लाख 54 हजार रूपए निकाली गई। मौके से आरोपी अनुराग त्रिपाठी पुत्र संतोष त्रिपाठी 26 वर्ष निवासी उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। मगर उसका साथी उत्तम सिंह लोधी पुत्र कोदू सिंह भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-34(2) का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। इस कार्रवाई में एसआई शुभम नागभिरे, अंकित ठगेले, आरक्षक अनिल सिंह, अनिल द्विवेदी और पंकज मिश्रा शामिल थे। 
आदतन बदमाश हैं आरोपी
पकड़ा गया आरोपी अनुराग त्रिपाठी थाना क्षेत्र का आदतन बदमाश है, जिसके खिलाफ आबकारी एक्ट और मारपीट के कई प्रकरण दर्ज हैं तो वहीं फरार आरोपी उत्तम सिंह के खिलाफ न्यायालय में हत्या का मामला विचाराधीन है।
 

Created On :   10 July 2020 10:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story