पुलिस आयुक्त पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए मांगे सुझाव

Police Commissioner Pandey sought suggestions through social media
पुलिस आयुक्त पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए मांगे सुझाव
फेसबुक पोस्ट जारी किया मोबाइल नंबर  पुलिस आयुक्त पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए मांगे सुझाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस कमिश्नर की कुर्सी संभालने के बाद अब राज्य के सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी संजय पांडे ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से पुलिस की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे हैं। साथ ही उन्होंने किसी भी मामले में उन तक सीधी सूचना पहुंचाने के लिए व्यक्तिगत मोबाइल नंबर भी जारी किया है। फेसबुक पर किए गए पोस्ट के जरिए पांडे ने वादा किया है कि वे मुंबईकरों से सीधे संपर्क में रहेंगे और आम लोगों की सुरक्षा एवं मदद के लिए मुंबई पुलिस 24 घंटे तत्पर है। पांडे ने मुंबईकरों को संबोधित करते हुए लिखा कि ‘आपका पुलिस आयुक्त होना मेरे लिए सम्मान की बात है। विनम्रता और जिम्मेदारी की गहरी भावना के साथ पहली पोस्ट लिख रहा हूं। मैंने पिछले 30 से अधिक साल मुंबई में बिताए हैं और विभिन्न पदों पर काम किया है। कुछ लोग मुझे 1992-93 में धारावी में तैनाती को लेकर याद रखेंगे और कुछ 1996-97 में आर्थिक अपराध शाखा की अगुआई के लिए। लेकिन अब पुलिस के कामकाज का तरीका बदल गया है इसलिए अब मैं आपसे मुंबई की सुरक्षा बेहतर करने के लिए समर्थन मांग रहा हूं।’

मुंबई पुलिस आयुक्त पांडे ने अपना व्यक्तिगत नंबर 9869702747 साझा करते हुए इस पर लोगों से सामान्य और ह्वाट्सएप संदेश के जरिए अपनी बात रखने को कहा है। इसके अलावा ट्विटर और फेसबुक के जरिए भी उन्होंने लोगों से सुझाव मंगाए हैं। पांडे ने लिखा है कि वे छोटे बड़े सभी सुझावों का स्वागत करेंगे और संदेशों का जवाब भी देंगे। पांडे ने लिखा कि वे मुंबईकरों की सुरक्षा के लिए काम करने को लेकर उत्सुक हैं।    


 

Created On :   3 March 2022 7:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story