- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एनएएफआईएस एप्लीकेशन पर पुलिस...
एनएएफआईएस एप्लीकेशन पर पुलिस कांफ्रेंस हाल में आयोजित हुई कार्यशाला
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना द्वारा पुलिस कांफ्रेंस हाल पन्ना में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जिला फिंगर प्रिन्ट अधिकारी उपनिरीक्षक विभा खरे द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से समस्त पुलिस अधिकारियों को एनएएफआईएस एप्लीकेशन की जानकारी देते हुये बताया गया कि उक्त एप्लीकेशन एनसीआरबी नेशनल क्राईम रिकॉड्र्स ब्यूरो द्वारा लांच की गई है। जिसके तहत देश की विभिन्न इन्वेस्टिगेशन एजेंसी अंतर्राष्ट्रीय मानक आधारित अपराधियों की फिंगरप्रिंट को उक्त एप्लीकेशन में संधारित कर रही हैं। जिससे अपराधियों की जानकारी को आसानी से जुटाया जा सकता है। उक्त एप्लीकेशन के माध्यम से नेशनल डाटाबेस से ऑनलाइन फास्ट डिजिटल सुविधा प्रदान करना है। इससे अपराधीं की पतारसी राष्ट्रीय स्तर पर बहुत कम समय में की जा सकेगी। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा जिले में समस्त थाना प्रभारियों को थानो में गिरफ्तार किये गये आरोपियों के फिंगरप्रिन्ट को इस एप्लीकेशन में संधारित किये जाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिये गये। इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में डीएसपी एजेके अभिषेक गौतम द्वारा बैठक में अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के प्रावधानों के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाकर जिले के समस्त विवेचना अधिकारियों को अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति निवारण अधिनियम के तहत पंजीबद्ध हुये अपराधों में विवेचना के दौरान की जाने वाली कमियों एवं त्रुटियों के बारे में जानकारी देते हुये उक्त कमियों त्रुटियों को सुधारने एवं विवेचना में उक्त कमियों और त्रुटियों को दूर किये जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये। एसटी-एससी के फरियादियों के राहत प्रकरण शीघ्र तैयार कर उनका निराकरण करने हेतु भी निर्देश दिए गए। बैठक में डीएसपी महिला प्रकोष्ठ अजय वाघमारे द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना के निर्देशन में महिला अपराधों के बारे में जानकारी देते हुये महिला संबंधी अपराधों में की जा रही विवेचनाओं में विवेचना अधिकारी के द्वारा की जाने वाली त्रुटियों एवं कमियों के सुधार हेतु आवश्यक जानकारी को साझा करते हुये महिला अपराधों के संबंध में सृजित किये गये नये कानूनो की जानकारी भी दी गई।
इस प्रशिक्षण शिविर में पन्ना जिले के अलावा सिवनी, इंदौर जिले की कैस स्टडीज को भी शामिल किया गया और प्रशिक्षण सामग्री का वितरण भी किया गया। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमति आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना बी.एस. बारीबा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई श्री सौरभ रत्नाकर, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गुनौर पीयूष मिश्रा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ अजय वाघमारे, डीएसपी अजाक अभिषेक गौतम, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, जिला फिंगर प्रिन्ट अधिकारी उपनिरीक्षक विभा खरे, जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
Created On :   13 Jun 2022 4:49 PM IST