- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Police exposed a sex racket in Posh area, seven arrested in raid
दैनिक भास्कर हिंदी: पॉश इलाके में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 महिलाओं समेत 7 हिरासत में

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। शहर के संभ्रांत इलाकों में शुमार सरकार नगर में रामनगर पुलिस की लोकल क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई कर देह धंधे का खुलासा किया। इसमें एक पुरुष समेत 6 महिलाओं को हिरासत में लिया गया। एलसीबी के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी। इसकी पुष्टि करने एलसीबी ने जाल बिछाया। रविवार को सरकार नगर के राधिका सभागृह के सामने शागिर अपार्टमेंट में तीसरी मंजिल पर सचिन खानोत के फ्लैट पर छापा मारा। इसके लिए पुलिस ने पहले अपना एक कर्मचारी बतौर ग्राहक भेजा।
पंटर द्वारा पुष्टि होते ही छापा मार कर देहधंधा चलाने वाली महिला, उसके बेटे व अन्य 5 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इसमें मुख्य आरोपी शहर व बाहरी जिलों से महिलाओं को बुला कर देह व्यवसाय चला रही थी। पुलिस को इस घर से आपत्तिजनक सामग्री व गिरफ्तार हर महिला के पास नकद राशि मिली है। पुलिस ने बताया कि इस छापे में करीब 28 हजार रुपए जब्त किए गए। संभवत: लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा था। यह संभ्रांत लोगों का इलाका है। 10 बजे के बाद सुनसान हो जाता है। इसमें अधिकांश नौकरीपेशा व व्यवसायी लोग रहते हैं। इसी का लाभ उठाते हुए आरोपी महिला व उसके बेटे ने यह गोरखधंधा शुरू किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अवांछित तत्वों से परेशानी
नागपुर मार्ग निकट सर्किट हाउस के सामने के परिसर में सर्वधर्म समभाववाला पवित्र स्थान है। यहां पर शाम होते ही अवांछित तत्वों का जमावड़ा हो जाता है। इस ओर पुलिस की सामाजिक शाखा को ध्यान देने की अपील श्रद्धालुओं ने की है। वरोरा नाका परिसर के पुलिया के नीचे से ट्रेन मार्ग है। इसके किनारे बड़े-बड़े पाइप डाले हुए हैं। उस पर यहां बड़े पैमाने पर झाड़ियां व बियाबान है। शाम होते ही यहां घना अंधेरा छा जाता है। इसमें कोई दिखाई नहीं देता। इसका गलत लाभ उठाते हुए युवक-युवतियां यहां घूमने आ जाते हैं। परिसर में यह सब लंबे समय से चल रहा है। इस परिसर में श्रद्धालुओं को आपत्तिजनक सामग्री भी बड़े पैमाने पर मिली है। ऐसे में पुलिस को इस ओर ध्यान देना चाहिए। यहां रोज श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। महिलाओं के साथ युवतियां भी आती हैं। इस तरह से अवांछित तत्वों से परेशानी हो रही है। ऐसे पवित्र स्थान पर इस तरह से असामाजिक गतिविधियां नहीं होनी चाहिए।
भोपाल: स्कोप कॉलेज में विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग ने अपने छात्र -छात्राओं के भविष्य को संवारने के लिये भारत के आटोमोबाइल क्षेत्र में अग्रणी कम्पनी हीरो मोटोकार्प के साथ एक करार किया जिसमें ऑटोमोबाइल क्षेत्र में स्किल डेवलपमेंट के लिये एक विश्वस्तरीय प्रशिक्षण वर्कशाप की स्थापना संस्था के प्रांगण में की गई है। ये अपने आप में एक अद्वतीय पहल है तथा सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इसमें सभी नवीनतम कम्प्यूटराइज्ड मशीन के द्वारा टू-व्हीलर ऑटोमोबाइल कार्यशाला प्रशिक्षण दिया जायेगा। इस वर्कशाप में उद्घाटन के अवसर पर कम्पनी के जनरल मैनेजर सर्विसेज श्री राकेश नागपाल, श्री मनीष मिश्रा जोनल सर्विस हेड - सेंट्रल जोन, श्री देवकुमार दास गुप्ता - डी जी एम सर्विस, एरिया मैनेजर श्री राम सभी उपस्थिति थे। साथ ही संस्था के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. अजय भूषण, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. मोनिका सिंह, अभिषेक गुप्ता आदि उपस्थित थे। संस्था के सभी शिक्षकगण तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरूआत सरस्वती वंदना से की गई , डॉ. मोनिका सिंह ने अतिथियों का संक्षिप्त परिचय दिया। डॉ. अजय भूषण ने सभी का स्वागत किया और बताया कि आने वाला समय कौशल विकास आधारित शिक्षा का है। कर्यक्रम में आईसेक्ट ग्रुप के कौशल विकास के नेशनल हेड अभिषेक गुप्ता ने ग्रुप के बारे मे विस्तार से बताया कि किस तरह हमेशा से आईसेक्ट ग्रुप ने कौशल विकास को हमेशा प्राथमिकता से लिया है। कार्यक्रम में एएसडीसी के सीईओ श्री अरिंदम लहिरी ऑनलाइन आकर सभी को बधाई दी तथा छात्र - छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभाषीस भी दी।
कार्यक्रम में डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि कौशल विकास आधारित शिक्षा सनातन काल से भारतवर्ष में चली आ रही है मध्यकालीन समय में कौशल विकास पर ध्यान नही दिया गया परंतु आज के तेजी से बदलते हुए परिवेश में विश्व भर में इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही है। इसी आवश्यकता को देखते हुये स्कोप कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में कुछ ही समय में विभिन्न क्षेत्रों के सात सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है जो की विभिन्न क्षेत्रों मे छात्र- छात्राओं के कौशाल विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे।
भोपाल: सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों की बुलेट यात्रा का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में हुआ आगमन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इंडिया गेट से जगदलपुर के लिए 1848 किमी की लंबी बुलेट यात्रा पर निकलीं सीआरपीएफ की 93 महिला पुलिसकर्मियों का रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने विश्वविद्यालय परिसर में आगमन पर भव्य स्वागत किया। लगभग 300 स्वयंसेवकों तथा स्टाफ सदस्यों ने गुलाब की पंखुड़ियों से पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया। वहीं उनके स्वागत में एन एस एस की करतल ध्वनि से पूरा विश्वविद्यालय परिसर गुंजायमान हो उठा। इस ऐतिहासिक बाइक रैली में शामिल सभी सैन्यकर्मियों का स्वागत विश्वविद्यालय के डीन ऑफ एकेडमिक डॉ संजीव गुप्ता, डिप्टी रजिस्ट्रार श्री ऋत्विक चौबे, कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह व डॉ रेखा गुप्ता तथा एएनओ श्री मनोज ने विश्वविद्यालय की तरफ से उपहार व स्मृतिचिन्ह भेंट कर किया। कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए डिप्टी कमांडेंट श्री रवीन्द्र धारीवाल व यात्रा प्रभारी श्री उमाकांत ने विश्वविद्यालय परिवार का आभार किया। इस अवसर पर लगभग 200 छात्र छात्राएं, स्वयंसेवक व एनसीसी कैडेट्स समस्त स्टाफ के साथ स्वागत में रहे मौजूद।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: शहर से दूर चल रहे सेक्स रैकेट पर रेड, 2 युवतियों सहित 5 गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: होटल रेडिसन ब्लू में सेक्स रैकेट पर छापा, अमिताभ बच्चन ठहरे हैं इसी होटल में
दैनिक भास्कर हिंदी: ‘ब्यूटी पार्लर एंड मसाज सेेंटर’ में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़
दैनिक भास्कर हिंदी: भोपाल: रोजबैरी पार्लर में चल रहा था देह व्यापार, दर्जन भर विदेशी लड़कियां हिरासत में
दैनिक भास्कर हिंदी: सेक्स रैकेट के अड्डे पर छापा, महिला सहित दो आरोपी गिरफ्तार