ओवैसी की रैली के पांच आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, धारा 144 के बावजूद बिना इजाजत की थी रैली

Police filed FIR against five organizers of Owaisis rally, despite section 144, the rally was held without permission
ओवैसी की रैली के पांच आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, धारा 144 के बावजूद बिना इजाजत की थी रैली
मुंबई ओवैसी की रैली के पांच आयोजकों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, धारा 144 के बावजूद बिना इजाजत की थी रैली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिना इजाजत मुंबई में एआईएमआईएम की रैली करने के मामले में मुंबई पुलिस ने पांच आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। शनिवार रात मुंबई के चांदीवली इलाके में हुई इस रैली को एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने संबोधित किया था। इस दौरान पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं के साथ हजारों कार्यकर्ता भी मौजूद थे।हालांकि मुंबई पुलिस ने कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए महानगर में शनिवार और रविवार के लिए धारा 144 लगाई हुई है। इसके बावजूद एआईएमआईएम की रैली हुई और पार्टी कार्यकर्ताओं ने तिरंगा यात्रा निकाली। मुस्लिम समाज को आरक्षण और वक्फ की संपत्तियों की सुरक्षा की मांग कर रही एआईएमआईएम की नजर आगामी मुंबई महानगर पालिका के चुनावों पर है। मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी चैतन्य एस ने बताया कि आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में कार्यक्रम के पांच आयोजकों के खिलाफ साकीनाका पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 188, 270 के साथ आपदा प्रबंधन कानून की धारा 51 और महामारी रोकथाम कानून की धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की छानबीन की जा रही है। वहीं एआईएमआईएम ने आरोप लगाया है कि उसकी रैली से पहले जानबूझकर शहर में धारा 144 लगाई गई। इसके पीछे राजनीति साजिश है। पार्टी ने सवाल किया था कि क्या 28 दिसंबर को मुंबई में होने वाली राहुल गांधी की रैली से पहले भी इस तरह की पाबंदी लगाई जाएगी। हालांकि गृहमंत्री दिलीप वलसे-पाटील ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि धारा 144 लगाने का फैसला सरकार का नहीं मुंबई पुलिस आयुक्त का है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की रैली के लिए अभी किसी तरह की अनुमति नहीं मांगी गई है। ऐसा होने पर बाद में विचार किया जाएगा। 

Created On :   12 Dec 2021 6:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story