फड़बाज कांग्रेस नेता के परिवार से जुड़ीं जानकारियाँ जुटा रही पुलिस - हथियारों के संबंध में एसटीएफ ने की पूछताछ 

Police gathering information related to Fadbaz Congress leaders family - STF inquiries regarding weapons
फड़बाज कांग्रेस नेता के परिवार से जुड़ीं जानकारियाँ जुटा रही पुलिस - हथियारों के संबंध में एसटीएफ ने की पूछताछ 
फड़बाज कांग्रेस नेता के परिवार से जुड़ीं जानकारियाँ जुटा रही पुलिस - हथियारों के संबंध में एसटीएफ ने की पूछताछ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भानतलैया क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर का बड़ा जुआ फड़ पकड़ा गया था। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने उसके घर से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए थे। उक्त मामले में आरोपी बनाए गए कांग्रेस नेता व उसके भाई को पुलिस रिमांड पर लिया गया था जिनसे पूछताछ की जा रही है। जाँच टीम द्वारा उसके परिवार से जुड़ी हर जानकारी जुटाई जा रही है, वहीं हथियारों के संबंध में एसटीएफ की टीम ने भी पूछताछ की।  सूत्रों के अनुसार रिमांड पर लिए गए गजेंद्र सोनकर व उसके भाई सोनू से हथियारों के संबंध में पूछताछ की गयी है। पूछताछ के दौरान सोनू ने कहा कि वह सिर्फ गाड़ी चलाता है, वहीं गज्जू का कहना था कि हथियारों के संबंध में उसे कोई जानकारी नहीं है और इसकी पूरी जानकारी उसके भाई पूर्व पार्षद स्व. धर्मेंद्र सोनकर को थी। उधर इस मामले की जाँच के लिए एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया है जो कि कांग्रेस नेता के परिवार से जुड़ी जानकारी जुटा रही है, वहीं उनकी प्रापर्टी की जाँच की जा रही है। 
मैनेजर पर 5 हजार का इनाम - उधर जुआ फड़ पकड़े जाने के दौरान फरार हुए मैनेजर रजनीश वर्मा की गिरफ्तारी के लिए एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित किया है। वहीं जुआ फड़ से जुड़ी जानकारी व कौन-कौन आता-जाता है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त किया जाएगा। 
एक साथ जमते थे कई फड़ -  सूत्रों के अनुसार पुलिस अधिकारियों को मुखबिर द्वारा बताया गया था कि रोजाना 4 से 5 फड़ जमते थे। इसी जानकारी पर पुलिस ने छापा मारा था, लेकिन सिर्फ एक फड़ ही पकड़ा गया। उधर अब इस बात की जाँच की जा रही है कि सुनियोजित तरीके से चलने वाले जुआ फड़ में किसी अधिकारी-कर्मचारी की कितनी भागीदारी थी और किस स्तर पर पैसा पहुँचाया जाता था, इसकी गोपनीय जाँच शुरू कर दी गयी है।
 

Created On :   9 Nov 2020 8:27 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story