- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- पुलिस ने अब हर मोहल्ले में तैनात कर...
पुलिस ने अब हर मोहल्ले में तैनात कर दिए बड़ी संख्या में कोरोना फाइटर्स
डिजिटल डेस्क जबलपुर। पुलिस ने अब अपनी बदली रणनीति के तहत हर थाना क्षेत्रों में नगर रक्षा समिति, दुर्गोत्सव और मुहर्रम तथा ग्राम रक्षा समितियों के सदस्यों को उतार दिया है। पुलिस ने अपनी मदद के लिए जिन सदस्यों को सड़कों पर उतारा है वे लोगों को लॉक डाउन के दौरान रोक कर पूछ भी रहे हैं कि वे किस काम से जा रहे हैं। ज्यादातर सदस्यों को मोहल्ले में लोगों की मदद का काम सौंपा गया है। इन लोगों द्वारा बीमारों के लिए दवा लाने के साथ राशन की भी व्यवस्था का काम किया जा रहा है। करीब दो हजार लोगों की यह फौज इस समय पुलिस की आँख का काम कर रही है और उन्हें हर मोहल्ले की जानकारी दे रही है। इस समय सभी जगहों पर पुलिस बल लगा होने के कारण यह संकट पैदा हो गया था कि आखिर पुलिस बल की कमी को कैसे पूरा किया जाए। उसके लिए पुलिस ने बाकायदा सदस्यों को पुलिस लाइन में बुलाकर उनको सफेद टी शर्ट एवं कैप के साथ कार्ड भी जारी किया है। इनमें से कुछ तो सड़कों पर लोगों को रोक कर घरों में रहने की सलाह देते दिख रहे हैं और कुछ लोग वाकई घरों में जाकर ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं जिनको दवा की जरूरत है। कुछ लोग तो भोजन की व्यवस्था भी कर रहे हैं। जो लोग भोजन की व्यवस्था में सहयोग कर रहे हैं उनको भी पुलिस ने कफ्र्यू पास जारी किए हैं ताकि गरीबों को भोजन देने की व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए।
गोपनीय जानकारी भी ले रही पुलिस
इन कोरोना फाइटर्स से पुलिस मोहल्ले के संबंध में गोपनीय जानकारी भी ले रही है। यदि किसी धर्मस्थल पर भीड़ दिख रही है तो उसकी जानकारी तुरंत ही पुलिस तक पहुँच रही है। सभी थाना क्षेत्रों में काम करने वाले इन सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप भी बना दिया गया है जिससे कि हर गतिविधि की सूचना पुलिस को दी जा रही है।
इनका कहना है
मोहल्ला समिति के लोगों से ही उनके क्षेत्र के बीमार लोगों की जानकारी मिल रही है। इसके कारण ही कई बीमार लोगों को इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इसके साथ ही जिन स्थलों पर भीड़ एकत्र हो रही है उसके बारे में भी जानकारी पुलिस को मिल रही है।
अमित सिंह, एसपी
Created On :   4 April 2020 2:43 PM IST