पुलिस ने 20 साल बाद युवक को परिवार से मिलाया, 13 साल की उम्र पहुंचा था मुंबई 

Police introduced the young man to his family after 20 years
पुलिस ने 20 साल बाद युवक को परिवार से मिलाया, 13 साल की उम्र पहुंचा था मुंबई 
पुलिस ने 20 साल बाद युवक को परिवार से मिलाया, 13 साल की उम्र पहुंचा था मुंबई 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। तेरह साल की उम्र में घर से भागे एक व्यक्ति की 20 साल बाद अपने परिवार से मुलाकात हो सकी। हत्या के एक मामले की जांच के दौरान यह मामला सामने आया और उत्तर प्रदेश से भागा दिली शेख नामक व्यक्ति पुलिस की मदद से अपने परिवार तक पहुंच सका। ठाणे पुलिस की अपराध शाखा के वरिष्ठ निरीक्षक नितिन ठाकरे ने बताया कि एक मोबाइल की दुकान के मालिक जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित के साथ लूटपाट और उसकी हत्या के मामले की जांच के दौरान यह मामला सामने आया। सिंह की 28 दिसम्बर को उसकी दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज की जांच करते समय पुलिस ने संदिग्ध को माहिम दरगाह की ओर जाते देखा। स्थानीय लोगों ने फुटेज में दिखे व्यक्ति की पहचान दिली नामक शख्स के तौर पर की गई, जो पिछले दो साल से यहां रह रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके बाद उसे पकड़ा, वह सातांक्रुज पूर्व के वकोला में एक पुल के नीचे सो रहा था। ठाकरे ने बताया कि जांच में पता चला कि उसका नाम मोहम्मद अहमद उर्फ दिली बशीर शेख (33) है और वह कूड़ा उठाता है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को एहसास हुआ कि संदिग्ध की पहचान गलत हुई है और पकड़ा गया व्यक्ति 20 साल पहले उत्तर प्रदेश के बेंकी स्थित अपने घर से भागा हुआ शख्स है। इसके बाद जांच में पता चला कि उसका बड़ा भाई साफिक बशीर शेख गोवंडी में रह रहा है और उत्तर प्रदेश पुलिस के टास्क फोर्स से इसकी पुष्टि होने के बाद दोनों भाइयों को मिलाया गया।

गलत दावा कर बेचे जाने वाला 69 लाख का मख्खन जब्त

उधर जीरो कोलेस्ट्रालस लो फैट लो कोलेस्ट्राल जैसे दावों के साथ बेंचे जाने वाले तीन उत्पादों के खिलाफ महाराष्ट्र अन्न व औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) ने कार्रवाई की है। जानी मानी कंपनी अमूल और जाइडस वेलनेस प्रायवेट कंपनी के 69 लाख रुपए से ज्यादा के उत्पाद जब्त किए गए हैं। एफडीए ने महाराष्ट्र और गुजरात में छह ठिकानों पर छापेमारी कर गलत दावे के साथ बेचे जा रहे उत्पाद जब्त किए हैं। एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि जांच में साफ हुआ है कि उत्पादों को लेकर जो दावे किए जा रहे हैं उससे कई गुना ज्यादा कोलेस्ट्राल और सेचुरेटेड फैट उत्पादों में मौजूद है। एफडीए की जांच में खुलासा हुआ कि न्यूट्रालाइट फैट स्प्रीड नाम का उत्पाद नेचुरली जीरो केलोस्ट्राल का दावा करती है लेकिन इसमें 35 ग्राम सैचुरेटेज फैट है। इसी तरह डिलीशियस फैट स्प्रीड नाम के उत्पाद पर जीरो कोलेस्ट्राल का दावा किया गया है लेकिन इसमें भी 37 ग्राम सेचुरेटेड फैट मिला है। अमूल लाइट फैट स्प्रीड नाम के उत्पाद में भी लो फैट लो कोलेस्ट्राल का दावा किया गया है लेकिन इसमें भी 37 ग्राम सेचुरेटेड फैट मिला। नमूनों की जांच के बाद गोदामों में रखे अमूल लाइट, डिलीशियस और न्यूट्रालाइट फैट स्प्रीड के उत्पाद जब्त कर लिए गए। एफडीए कमिश्नर डॉ पल्लवी दराडे ने बताया कि नियमों के मुताबिक किसी भी उत्पाद को तभी कोलेस्ट्राल और सेचुरेटेड फैट से मुक्त बताकर तविज्ञापन किया जा सकता है जब उसमें इसकी मात्रा प्रति 100 ग्राम 1.5 ग्राम से कम हो। लेकिन जब्त किए गए उत्पादों में 35 ग्राम से भी ज्यादा सैचुरेटेड फैट था। नमूनों की आगे की जांच के बाद कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   7 Jan 2020 5:03 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story