पुलिस ने बनाया 'ई-रक्षक' एप, रोकेगा ATM और सायबर क्राइम

Police launched E-Rakshak App, it will help to prevent crime
पुलिस ने बनाया 'ई-रक्षक' एप, रोकेगा ATM और सायबर क्राइम
पुलिस ने बनाया 'ई-रक्षक' एप, रोकेगा ATM और सायबर क्राइम

डिजिटल डेस्क,कटनी। जिले में बढ़ रहे सायबर क्राइम एवं ATM फ्रॉड को रोकने के लिए जिला पुलिस ने ई-रक्षक मोबाइल एप लॉन्च किया है। इस एप के जरिए ATM की जानकारी सहित ATM फ्रॉड व सायबर क्राइम के तरीकों, ATM के इस्तेमाल तथा सावधानी सहित इस प्रकार के क्राइम का शिकार होने पर उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी जा रही है।

SP अतुल सिंह ने एप को लॉन्च करने के साथ ही जानकारी दी कि इस एप की PDF फाइल को सोशल मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाया जा रहा है। जो व्यक्ति PDF फाइल को 50 लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंचाता है उसे जिला पुलिस प्रोत्साहन स्वरूप सर्टिफिकेट देगी। SP ने बताया कि जिले में ATM फ्रॉड की 90 फीसदी से अधिक वारदात SBI बैंक से संबंधित हैं। इसके पीछे मुख्य वजह SBI बैंक के ATM में लगे CCTV कैमरे की घटिया क्वॉलिटी तथा गलत लोकेशन होने के साथ ही पुलिस को CCTV फुटेज देने में देर करना है। इतना ही नहीं  बैंक उपभोक्ताओं को धोखाधड़ी से रोकने उदासीन है व सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद लचर है।

Created On :   9 Sept 2017 9:46 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story