पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

Police officers and jawans observed two minutes silence on Martyrs Day
पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन
पन्ना पुलिस अधिकारी एवं जवानों ने शहीद दिवस पर रखा दो मिनट का मौन

डिजिटस डेस्क पन्ना। 30 जनवरी 2022 को भारत के स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक कार्यालय रक्षित केन्द्र पन्ना एवं पन्ना जिले के समस्त पुलिस थानों और पुलिस कार्यालयों में प्रात: 11 बजे कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुये 02 मिनट का मौन रखा गया। प्रत्येक वर्ष 30 जनवरी को प्रात:11 बजे सम्पूर्ण भारत देश में शहीदों की स्मृति में जिन्होने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान दिया है। दो मिनट का मौन रखा जाता है एवं कुछ समय के लिए कार्य तथा अन्य गतिविधियाँ रोक दी जाती है। 
व्यवसायिक दक्षता संबधी कार्यशाला आयोजित
फोटो नं-५-केप्शन-कार्यशाला में उपस्थित पुलिस अधीक्षक व अधिकारी 
पुलिस कान्फ्रेंस हॉल पन्ना में पुलिस कर्मचारियों की अभियोजन से संबंधित व्यवसायिक दक्षता में वृद्धि संबंधी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की उपस्थिति में सर्वप्रथम माँ सरस्वती एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं में पुष्प अर्पित किए गए एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला प्रारंभ की कार्यशाला में जिला लोक अभियोजन अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी दिनेश खरे, कपिल व्यास, मानवेन्द्र सिंह, रोहित गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पवई अभिषेक गौतम एवं फिंगर प्रिन्ट शाखा पन्ना से प्रभारी उपनिरीक्षक विभा खरे द्वारा न्यायालय पन्ना में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर, चलानी मुंशी एवं थानों में पदस्थ कोर्ट कार्य संपादित करने वाले आरक्षको को इनकी व्यवसायिक दक्षता में वृद्धि हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। 

Created On :   31 Jan 2022 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story