पुलिस कर्मियों को समय पर मिल रहा नाश्ता-भोजन

Police personnel are getting breakfast food on time
पुलिस कर्मियों को समय पर मिल रहा नाश्ता-भोजन
पुलिस कर्मियों को समय पर मिल रहा नाश्ता-भोजन

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  कोरोना संकट के दौरान लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात जिले के करीब ढाई हजार पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को खाने-पीने की राहत है। उन्हें सुबह चाय-नाश्ता के अलावा समय पर भोजन के पैकेट मिल रहे हैं। वहीं कुछ स्वयंसेवी संस्थाएँ भी अपने स्तर पर फिक्स प्वाइंट्स पर तैनात वर्दीधारियों को चाय-नाश्ता पहुँचा देती हैं। करीब 24 दिनों से इस संकट से जूझ रहे पुलिस कर्मियों को प्रारंभिक दिनों में जरूर मुश्किलों को सामना करना पड़ा था लेकिन अब पूरी व्यवस्था पटरी पर आ गई है। इस संबंध में आरआई सौरव तिवारी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगातार ड्यूटी कर रहे हैं। उनके लिए लाइन से भोजन के पैकेट्स तैयार कर सुबह-शाम भेजे जाते हैं। सुबह के पैकेट दोपहर 12 बजे तक हर हाल में पहुँच जाते हैं वहीं शाम के खाने की व्यवस्था दोपहर बाद शुरू होती है और शाम होने से पहले ही भोजन के पैकेट्स को थानों में पहुँचा दिया जाता है और वहाँ से पैकेट्स का वितरण सुनिश्चित किया जाता है। इसी प्रकार रोजाना सुबह-शाम मेन्यू बदलकर स्वादिष्ट नाश्ता दिया जा रहा है। 
नाश्ते में पौष्टिकता का ध्यान- जानकारों के अनुसार सुबह-शाम खाने के पैकेट के अलावा सुबह नाश्ते में कभी पोहा, जलेबी तो कभी बड़ा, समोसा, ब्रेड पकौड़ा व चाय दी जाती है। वहीं दोपहर में नींबू पानी, जलजीरा, ओआरएस या ग्लूकोज का घोल, मठा के साथ चना, मूंगफली तो कभी फ्रूट सलाद दी जाती है। 
नियमित हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण- ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए कुछ दिनों से एक मेडिकल वैन व संक्रमण से बचाने के लिए सेनिटाइजर वाहन भी जिले में भ्रमण कर रहा है। 
इनका कहना है 
  कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए लगातार ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो और उन्हें समय पर भोजन-पानी मिल सके, इसकी पुख्ता  व्यवस्था की गई है।

अमित सिंह एसपी 
 

Created On :   17 April 2020 3:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story