पुलिस ने 615 नागरिकों को प्रदान किए लर्निंग लाइसेंस

Police provided learning licenses to 615 citizens
पुलिस ने 615 नागरिकों को प्रदान किए लर्निंग लाइसेंस
पहल पुलिस ने 615 नागरिकों को प्रदान किए लर्निंग लाइसेंस

डिजिटल डेस्क, अहेरी। जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल व अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर के मार्गदर्शन में तहसील के व्यंकटापुर पुलिस थाने में हाल ही में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन हाल ही में किया गया था। शिविर में पुलिस थाना अंतर्गत आनेवाले गांवों के 18 वर्ष पूर्ण हुआ युवाओं के करीब 615 लर्निंग लाइसेंस बनाकर वितरित किए गए।  बता दें कि, जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल व अहेरी के उपविभागीय पुलिस अधिकारी अमोल ठाकुर के मार्गदर्शन में पुलिस दादालोरा खिड़की के माध्यम पिछले तीन माह से तहसील के विभिन्न पुलिस थाने में लर्निंग लाइसेंस शिविर का आयोजन किया जा रहा है। पुलिस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेनेवाले युवाओं को इस लर्निंग लाइसेंस का लाभ मिलेगा। नागरिक पुलिस दादालोरा खिड़की उपक्रम का लाभ उठाएं। यह आह्वान जिला पुलिस अधीक्षक ने किया है। व्यंकटापुर परिसर के नागरिक को मदद के लिए व्यंकटापुर पुलिस हमेशा तत्पर है। वहीं नागरिकों को भी पुलिस की सहायता करनी चाहिए। यह विचार आवलमरी के पूर्व सरपंच मारोती मड़ावी ने व्यक्त किए। शिविर को सफल बनाने के लिए व्यंकटापुर पुलिस थाने के अधिकारी व कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Created On :   9 Dec 2021 1:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story