- Dainik Bhaskar Hindi
- Crime
- Police pulled dead body with rope in Bihar, SI suspended
अमानवीय चेहरा : बिहार में पुलिस ने रस्सी से खींचा शव, एसआई निलंबित

डिजिटल डेस्क, बेगूसराय। बिहार के बेगूसराय जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा एक वीडियो में सामने आया है, जिसमे एक शव को रस्सी से बांधकर घसीटते देखा जा रहा है। बेगूसराय पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार ने इस मामले में एसआई को निलंबित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, लाखो थाना क्षेत्र के लाखो गांव में एक विक्षिप्त का शव होने की सूचना बुधवार शाम को पुलिस को मिली थी। पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई।
पुलिस ने देखा कि शव कई दिनों से पड़ा है, जिस वजह से उससे दुगर्ंध आ रही थी। पुलिस ने सफाई कर्मियों को बुलाया और शव के पैर में रस्सी बांधकर घसीट कर गड्ढे से बाहर सड़क पर लाया गया। कुछ लोगों ने इसकी तस्वीर सोशल साइटों पर भी डाल दिया, जो अब वायरल हो रहा है।
इधर, इस घटना की जानकारी जब पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार को हुई तो उसने मामले की जांच कराई। इस मामले में एसआई अनिल कुमार सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है, वहीं थाना प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। कुमार ने बताया कि बुधवार डीकंपोस्ट हालत में एक शव को बरामद किया गया था, लेकिन शव को उठाने में सही प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया जिसकी जांच कराई गई। जांच में दोषी पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।