शराब की होम डिलवरी पर पुलिस ने मारा छापा

Police raid on home delivery of liquor
शराब की होम डिलवरी पर पुलिस ने मारा छापा
दैनिक भास्कर में खबर के बाद हरकत में आई पुलिस शराब की होम डिलवरी पर पुलिस ने मारा छापा

डिजिटल डेस्क, शहडोल। किराना सामान की तर्ज पर शराब की होम डिलेवरी मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस विभाग ने जिले के कई थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री करने वालों के यहां छापामार कार्रवाई कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब व बिक्री करने वालो पर कार्रवाई की है। धनपुरी, बुढ़ार, अमलाई पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर कार्रवाई की। गौरतलब है कि शराब ठेकेदारों द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से बाईक या अन्य वाहनों में शराब लोडकर लोगों की डिमांड पर घर-घर शराब पहुंचाया जा रहा था। जिसकी खबर दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

कहां से कितनी पकड़ी शराब-

मो.सलीम उर्फ गुलधू निवासी धनपुरी से 6 हजार रुपए की 60 लीटर कच्ची शराब, मुकेश कुमार सिंह निवासी बेम्हौरी से 2940 रुपए की 17 पाव अंग्रेजी व 18 पाव देशी प्लेन, विजय गुप्ता बंगवार कालोनी से 1320 रुपए की 20 पाव प्लेन शराब जब्त की गई। जैतपुर में शंभू नामदेव रसमोहनी से 3700 रुपए की 11 बाटल बियर व 22 बाटल अंग्रेजी शराब, कोतवाली पुलिस ने श्यामलाल सिंह मरावी पुलिस लाईन व सुचित सिंह पाण्डवनगर से 1745 रुपए की 5 बॉटल बियर एवं 15 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गई। बुढ़ार में रवि यादव जरवाही से 5700 रुपए की अंग्रेजी व देसी प्लेन शराब जब्त की गई।
 

Created On :   11 May 2022 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story