- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- नारा रोड के स्नूकर क्लब पर पुलिस ने...
नारा रोड के स्नूकर क्लब पर पुलिस ने दी दबिश
डिजिटल डेस्क, नागपुर. उत्तर नागपुर के जरीपटका नारा रोड पर एचडीएफसी बैंक के पास एक पांच मंजिला इमारत में दूसरे फ्लोर पर चल रहे स्नूकर क्लब में खेल की आड़ में सट्टेबाजी चलने की खबर मिलते ही जरीपटका थाने के एक दस्ते ने दबिश दी। अचानक पुलिस को देखकर सभी स्नूकर खिलाड़ियों में खलबली मच गई। क्लब में ज्यादातर व्यवसायी पुत्र खेलने पहुंचे थे। हांलाकि, दबिश में पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस ने देर रात तक क्लब जारी रखने की चालान कार्रवाई की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जरीपटका नारा रोड पर हेड शॉट स्नूकर क्लब एंड कैफे है। क्लब कांग्रेस का एक युवा पदाधिकारी संचालित करता है। क्लब में स्नूकर के नाम पर सट्टा लगता है। यह गुप्त सूचना मिलने पर शनिवार की रात जरीपटका पुलिस की टीम ने दबिश दी। क्लब इमारत की दूसरी मंजिल पर है। दबिश के बाद क्लब में दाखिल होने से पहले ही कुछ आपत्तिजनक चीजों को हटा लिए जाने की चर्चा है। पुलिस आने की भनक संभवत: क्लब संचालक तक पहुंचने के चलते पुलिस टीम के हाथ कुछ भी नहीं लग सका। इस क्लब में कुछ पीड़ितों द्वारा रकम गंवाने की चर्चा दबिश के दौरान दबी जुबान में हो रही थी। पुलिस ने कहा- जो पीड़ित हैं, वे सामने आएं, लेकिन कोई सामने नहीं आया। पुलिस का कहना है कि, अगर इस क्लब में सट्टेबाजी का खेल चल रहा है, तो जल्द ही उसका पर्दाफाश कर दिया जाएगा।
Created On :   19 Sept 2022 4:39 PM IST