- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बाइपास के किनारे खंती में पड़े...
बाइपास के किनारे खंती में पड़े वृद्ध को उठाकर पुलिस ने कराया भर्ती
डिजिटल डेस्क पन्ना। बायपास सडक़ के किनारे बनी खंती में एक लाचार को पड़ा हुए देखे जाने पर उसकी जानकारी शाम के वक्त घूमने गये जागरूक नागरि ने अपनी मानवीयता का परिचय देते हुए पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाली के दो पुलिस जवान अपनी मोटर साइकिल से पहुंचे तथा खंती में बेहोशी हालत में पड़े वृद्ध को उठाकर आटो से अस्पताल में भर्ती कराया। यह वाक्या आज शाम 5 बजे का है, जब रोजाना की तरह इन्द्रपुरी कॉलोनी निवासी पत्रकार वीएन जोशी अपने मित्रों के साथ बायपास में घूम रहे थे। तभी उनकी नजर सडक़ किनारे खंती में पड़ी तो उन्होने देखा कि कोई इसमें पड़ा हुआ है तो पास में गये तो देखा कि कोई हलचल नहीं हो रही है, तो वह घबरा गये और उन्होने तत्काल इसकी सूचना पहले 100 डायल को दी, लेकिन जब वह आधा घण्टे तक नहीं पहुंचा तो उन्होने पन्ना टीआई अरूण सेानी को पूरी बात बतलाई तथा श्री सोनी ने तत्काल पुलिस को वहां पर भेजे जाने की बात का भरोसा दिलाया और ठीक दस मिनिट के अंदर पुलिस के दो जवान अपनी-अपनी मोटर साइकिल से पहुंचे तथा वृद्ध को खंती से बाहर निकालकर सडक़ तक लाये तथा आटो बुलाकर सीधे जिला चिकित्सालय लेकर रवाना हुये। खंती में वृद्ध कैसे जाकर गिरा यह तो ज्ञात नहीं हो सका, क्योंकि वह बेहोशी हालत में था, हो सकता है कि किसी वाहन की ठोकर से वह उसके अंदर पहुंच गया है। टीआई श्री सोनी की तत्कालिक कार्यवाही से वहां पर मौजूद लोगों ने सराहना की है।
Created On :   24 Jan 2022 11:32 AM IST