दुकान का ताला खोलकर शराब निकालने वालों पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

Police registered an FIR against those who removed liquor by opening the shop
दुकान का ताला खोलकर शराब निकालने वालों पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज
दुकान का ताला खोलकर शराब निकालने वालों पर पुलिस ने की एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी में स्थित देशी एवं अंग्रेजी शराब दुकान का ताला खोलकर उसके अंदर से शराब चोरी होने के मामले में जब पुलिस ने तहकीकात की तो सीसीटीव्ही से पता चला कि शराब निकालने वालों में एक, दो नहीं बल्कि 10 लोग  शामिल थे। उक्त लोग एक कार से शराब दुकान तक आये थे और फिर शराब की बोतलें कार में भरकर ले गए थे। उसके बाद ही शराब चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जिन लोगों के नाम शराब ले जाने में सामने आये उनमें राहुल परिहार, नीलू पटेल, संदीप पटेल, छोटू उर्फ संजय माली, दिनेश पटेल, आशीष पटेल, अरविंद उर्फ अनुराग पटेल, गोलू पटेल, पूनाराम पटेल, बबलू खान शामिल हैं। उक्त लोगों ने पिछले महीने रात मेें शराब निकाली थी, जबकि शराब दुकान सील कर दी गई थी। यह जानकारी मिलने तथा सीसीटीव्ही से शराब ले जाने की पुष्टि होने के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों ने अपने बयान में स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने ही बड़ी मात्रा में शराब निकाली थी। 
अवैध शराब का धंधा करने वाले छत से कूदकर भागे -अवैध शराब बनाने एवं उसे बेचने वालों पर पुलिस का शिकंजा कसना जारी है। अभियान के तहत एक दर्जन से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई तथा बड़ी मात्रा में शराब जब्त की गई है। इस मामले में जानकारी मिली है कि सिहोरा में ही दर्शनी ग्राम में बसंत राय के मकान की छत पर चार लोगों को पकड़ा गया, जिनके पास कुप्पी में शराब भरकर रखी गई थी। जब पुलिस गई तो सुनील एवं सुशील राय छत से कूदकर भागे और शराब से भरी कुप्पी उन्होंने नीचे फेंक दी। बाद में सुशील एक पेड़ के नीचे मिला जिसके पास भी शराब थी। इसी तरह से पनागर के उर्दुआ खुर्द में आनंद यादव उर्फ गुड्डू को अवैध शराब कुप्पी में ले जाते हुए पकड़ा गया है। गोराबाजार में तारासिंह यादव को 50 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया है। बेलबाग के खटीक मोहल्ले में अवैध शराब के साथ दो भाइयों प्रमोद सोनकर एवं दीपक सोनकर को पकड़ा गया। इसी तरह से रितिक सोनकर को बाई का बगीचा की गली नम्बर चार से अवैध शराब के साथ पकड़ा गया।

Created On :   2 May 2020 2:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story