बूचड़खाना ले जा रहे 24 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया- 3 गिरफ्तार, जुआरियों पर भी कसा शिकंजा

Police rescues 24 cattle being taken to the abattoir
बूचड़खाना ले जा रहे 24 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया- 3 गिरफ्तार, जुआरियों पर भी कसा शिकंजा
बूचड़खाना ले जा रहे 24 मवेशियों को पुलिस ने छुड़ाया- 3 गिरफ्तार, जुआरियों पर भी कसा शिकंजा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कलमना क्षेत्र में पुलिस ने एक ट्रक में लदे 24 मवेशियों को बूचड़खाना जाने से बचाया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में मोहम्मद राशीद बदरूझामा बेग, नौशाद कुरेशी नब्बी कुरेशी और मोहम्मद इसराईल कुरेशी अब्दुल कुरेशी शामिल हैं। इन आरोपियों को पुलिस दस्ते ने चिखली चौंक के पास ट्रक में मवेशियों को लादकर ले जाते समय पकड़ा था। पुलिस को पहले लगा कि यह खादय सामग्री लादकर जा रहे हैं। संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और रोका तो उसके अंदर 24 मवेशियों को ठूंस- ठूंसकर भरा गया था। 

पुलिस ने सभी मवेशियों को ट्रक से बाहर निकालकर उन्हें गौशाला भेज दिया। पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल के विशेष दस्ते ने उक्त कार्रवाई की। पुलिस सूत्रों के अनुसार पुलिस उपायुक्त नीलोत्पल का विशेष दस्ता गश्त कर रहा था। इस दौरान चिखली  रोड पर पुलिस को ट्रक क्रमांक एम एच 40 वाई 9818 जाते दिखाई दिया। ट्रक में मवेशियों को लादकर ले जाने का संदेह होने पर पुलिस ने ट्रक का पीछा कर रोका। ट्रक में सवार उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

तीनों आरोपी ट्रक में मवेशियों को लादकर बूचडखाना ले जा रहे थे। पुलिस ने करीब 3 लाख 60 हजार रुपए के मवेशी और ट्रक सहित लगभग 20 लाख 60 हजार रुपए का माल जब्त  किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ कलमना थाने में मामला दर्ज किया है। पुलिस परिमंडल 5 के उपायुक्त नीलोत्पल के  विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रशांत डी.अन्नछत्रे, विनोद सोनटक्के, पुलिस नायब चेतन जाधव, व अन्य कर्मचारियों ने कार्रवाई में सहयोग किया।


जुआरियों पर शिकंजा

उधर कलमना पुलिस ने दो दिन पहले एक स्कूल के पास जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को धरदबोचा था। इन जुआरियों से सारा माल समेटकर पुलिस ने उनके खिलाफ बिना कोई कार्रवाई किए छोड दिया। सूत्रों के अनुसार इस कार्रवाई के बारे में कुछ सर्तक नागरिकों को भनक लगने पर उन्होंने जानकारी दी कि कलमना पुलिस ने महानगरपालिका की स्कूल के दीवार के पास लॉकडाउन में जुआ खेल रहे 8 जुआरियों को पकडा था। उनके पास बडी रकम मिलने की भी चर्चा हो रही है। पुलिस ने जुआरियों पर बिना कोई कार्रवाई के छोड दिया। 

दो जुआ अड्‌डों पर पुलिस का छापा, 15 जुआरी लगे पुलिस के हाथ

उधर ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के एक दस्ते और मौदा पुलिस ने जुआ अड्‌डो पर छापा मारा। दोनों जुआ अड्‌डो से 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। इन जुआरियों से पुलिस ने मोबाइल फोन , कार व नकदी सहित लाखों रुपए का माल जब्त किया। एक प्रकरण में कलमेश्वर और दूसरे प्रकरण में मौदा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस विभाग के निरीक्षक अनिल जिट्टावार को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि लॉकडाउन शुरू रहने के बाद भी भरतवाडा परिसर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। जिट्‌टावार के आदेश पर पुलिस दस्ते ने भरतवाडा परिसर में चल रहे जुआ अड्‌डे पर छापा मारा।

तारसा परिसर में पुलिस का छापा

मौदा पुलिस ने तारसा परिसर में चल रहे जुआ अड्‌डे पर छापा मारा। यहां से जुआरी दशरथ हरी शेलके , मोरेश्वर तुलसीराम हिंगे, देवीदास मारोती बागडे, राजू लक्ष्मण धांडे, श्रीहरी रामबाबू द्रोणावली, सूर्यप्रकाश गोंविदराव इंगले और ओमप्रकाश गोंविदराव इंगले  तारसा निवासी को गिरफ्तार किया। यह सभी जुआरी ताश पत्ते पर पैसे की हारजीत का दांव खेल रहे थे। इन जुआरियों से ताश पत्ते,  नगदी 5,740 व 4 दोपहिया वाहन सहित करीब 1,05,760 रुपए का माल जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ मौदा थाने में धारा 12 व सहधारा 269, 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मौदा के थानेदार मधुकर गिते के नेतृत्व में महिला पुलिस उपनिरीक्षक संघमित्रा बांबोडे, पुलिस नायब रोशन शिंदे, सिपाही रवि वानखेडे, केशव आडे, प्रफुल रंदई व होमगार्ड सैनिक ने कार्रवाई में सहयोग किया। 

Created On :   30 April 2020 3:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story