थाना प्रभारी बृजपुर ने साईकिल से किया ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण, लोगों से हुए रूबरू

Police station in-charge Brijpur toured the rural area by bicycle, met people
थाना प्रभारी बृजपुर ने साईकिल से किया ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण, लोगों से हुए रूबरू
पन्ना थाना प्रभारी बृजपुर ने साईकिल से किया ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण, लोगों से हुए रूबरू

डिजिटल डेस्क, पन्ना। बृजपुर थाना में पदस्थ थाना प्रभारी बखत सिंह समय-समय पर अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित करते रहते है। उनके द्वारा थाना में ही विद्यादान के नाम से क्षेत्र के बच्चों को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है साथ ही छोटे बच्चों को भी पढाने का कार्य किया जाता है। उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है। अब उनके द्वारा साईकिल से ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण करते हुए उनकी समस्याओं को अवगत होकर निराकरण किया जा रहा है। श्री सिंह द्वारा थाना क्षेत्र से बडगडी, इटंवाखांस, सारंगपुर ग्रामो मे पहुंचकर जन चौपाल लगाई तथा आम लोगो से मैत्री पूर्वक व्यवहार करते हुए समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया तथा सभी ग्रामीणजनो से बच्चों को स्कूल भेजने तथा शिक्षा से होने वाले लाभ से अवगत कराया तथा धूम्रपान, शराब, तम्बाकू सेवन से होने वाले नुकसानो से अवगत कराया तथा कहा कि जब आप का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो आप अच्छा कार्य करेगें।

Created On :   20 Aug 2022 12:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story