- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- होनहार एथलीटों को थाना प्रभारी ने...
होनहार एथलीटों को थाना प्रभारी ने किया प्रोत्साहित
डिजिटल डेस्क, पन्ना। अपराधों की रोकथाम एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ थाना क्षेत्र के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने के लिए थाना परिसर में विद्यादान कोचिंग सेंटर संचालित करने वाले बृजपुर थाना प्रभारी बखत सिंह खेलकंूद और फिटनेस को लेकर भी काफी सजग बताए जाते हैं और इसी के चलते वह प्रतिदिन भोर सुबह 4 बजे थाना परिसर में अपने आवास से साइकिलिंग करते हुए थाना क्षेत्र का भ्रमण करते हैं। इस प्रकार प्रतिदिन लगभग 50 किलोमीटर साइकिलिंग करते हैं। विगत दिनों उन्हें साइकिलिंग के दौरान पन्ना-पहाड़ीखेरा मार्ग में सारंगपुर के पास नेशनल कंपटीशन की तैयारी कर रहे एथलीट उपेंद्र सिंह निवासी सारंगपुर और विष्णु वर्मा निवासी हरदुआ से मुलाकात की। दूसरी मुलाकात में उन्होंने एक साथ बृजपुर से सारंग तक लगभग 17 किलोमीटर की दौड़ लगाई जो लगभग 1 घंटा 24 मिनट में पूरी हुई। बता दें कि उपेंद्र 5 किलोमीटर की दौड़ 17 मिनट में और 200 मीटर की दौड़ 21 सेकेंड में पूरी करता है। इसी प्रकार विष्णु वर्मा 45 मीटर भाला फेंकता है। दोनों राज्य स्तर पर खेल चुके हैं और नेशनल की तैयारी कर रहे हैं। वर्तमान में इन दोनों के प्रशिक्षक राहुल गुर्जर खेल एवं युवा कल्याण विभाग नजरबाग स्टेडियम में प्रशिक्षण देते हैं। परिवार की आर्थिक तंगी से यह दोनों प्रशिक्षण में आने जाने में परेशानी महसूस कर रहे थे। जिन्हें थाना प्रभारी द्वारा बस मालिकों से बात कर बस का पास बनवाया गया और दोनों एथलीटों को शॉर्ट और टीशर्ट प्रदान की साथ ही नेशनल स्तर पर खेलने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया। अब यह दोनों धावक प्रतिदिन जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशिक्षण ले रहे और उत्साह के साथ नेशनल की तैयारी कर रही हैं।
Created On :   27 May 2022 4:19 PM IST