थाना प्रभारी पवई ने लगाई चौपाल

Police station in-charge Powai set up a chaupal
थाना प्रभारी पवई ने लगाई चौपाल
पवई थाना प्रभारी पवई ने लगाई चौपाल

डिजिटल डेस्क, पवई । पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीणा के निर्देशन व एसडीओपी अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डी.के. सिंह द्वारा शुक्रवार की देर शाम पवई नगर के ह्रदय स्थल झंडा बाजार में चौपाल लगाई गई। इस चौपाल के माध्यम से थाना प्रभारी द्वारा लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से होने वाले अपराध, धोखाधड़ी ठगी आदि की जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, एटीएम पिन नंबर आदि की  गोपनीय जानकारी किसी भी व्यक्ति को न दें साथ ही फेसबुक, व्हाट्सएप ट्विटर आदि पर अपरिचित व्यक्ति का मित्र अनुरोध स्वीकार न करें किसी भी तरह के फर्जी फोन काल पर भरोसा न करें।


 

Created On :   30 April 2022 4:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story