- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- चक्की बंद कराने पहुँची पुलिस टीम से...
चक्की बंद कराने पहुँची पुलिस टीम से झूमा-झपटी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए जिले में किए गए लॉकडाउन का पालन कराने निकली गौर पुलिस चौकी की टीम द्वारा सालीवाड़ा चंडी मोहल्ला में आटा चक्की को बंद कराने के दौरान सगे भाईयों ने अभद्रता करते हुए झूमा झपटी की। उन्होंने पुलिस टीम को धमकाया कि वे लॉकडाउन को नहीं मानते हैं पुलिस से जो करते बने कर ले। इस घटना की रिपोर्ट बरेला थाना में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का मामला दर्ज किया है। सूत्रों के अनुसार गौर चौकी प्रभारी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीती रात वे अपने स्टाफ के साथ शासकीय वाहन से भ्रमण कर रहे थे। उसी दौरान सालीवाड़ा चंडी मोहल्ला में रात 8 बजे सुखचैन श्रीपाल अपनी आटा चक्की खोले हुए था। वह अपने भाई राजेश श्रीपाल के साथ दुकान के बाहर बिना मास्क लगाए खड़ा हुआ था। पुलिस टीम ने उनसे लॉकडाउन का पालन करने कहा तो दोनो भाईयों ने कहा कि वे लॉकडाउन के नियमों को नहीं मानते हैं, न ही पालन कर रहे हैं। उन्होंने धमकी भरे अंदाज मे पुलिस टीम से कहा कि पुलिस से जो बने सो कर ले। पुलिस ने जब उनसे कहा कि लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करोगे तो वैधानिक कार्रवाई की जावेगी। इस बात को लेकर दोनों भाईयों ने विवाद करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और चौकी प्रभारी व स्टाप के साथ झूमा झटकी कर जान से मारने की धमकी दी। इस घटना की रिपोर्ट पर दोनों भाईयों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने की धारा 186, 188, 353, 332, 294, 506, 269, 270, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना को लेकर मचा हंगामा- बीती रात आटा चक्की बंद कराने की बात को लेकर सुखचैन व उसके भाई की पुलिस से हुई झड़प के दौरान काफी देर हंगामा होता रहा और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस वहाँ से लौट आई और फिर देर रात मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
इनका कहना है
सालीवाड़ा क्षेत्र में एक आटा चक्की संचालक व उसके भाई द्वारा लॉकडाउन का पालन नहीं करते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुँचाने का कार्य किया जिस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
सुशील चौहान, टीआई
Created On :   14 April 2020 2:23 PM IST