डी कंपनी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जबरन वसूली के मामले में पांच गुर्गों को किया गिरफ्तार

Police tightens noose on D company, arrests five henchmen in extortion case
डी कंपनी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जबरन वसूली के मामले में पांच गुर्गों को किया गिरफ्तार
कार्रवाई डी कंपनी पर पुलिस ने कसा शिकंजा, जबरन वसूली के मामले में पांच गुर्गों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी पर शिकंजा कसते हुए मुंबई पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबरन वसूली विरोध पथक ने आरोपियों को छोटा शकील के साढू सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट और कारोबारी रियाज भाटी से जुड़े जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार किया है। भाटी और फ्रूट इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। शिकायत के मुताबिक आरोपियों ने एक कारोबारी को धमकाकर उससे 30 लाख रुपए की कार और साढ़े सात लाख रुपए नकद वसूले थे। मामले में वर्सोवा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी जिसे आगे की जांच के लिए अपराध शाखा के जबरन वसूली पथक को सौंप दिया गया था। इस मामले में आरोपियों के खिलाफ संगठित अपराध विरोधी कानून मकोका भी लगाया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों के नाम अजय गोसालिया, फिरोज शेख उर्फ फिरोज चमड़ा, समीर खान, अमजद रेडकर और जावेदुद्दीन खान उर्फ पापा पठान है। पांचों आरोपियों को मुंबई के अलग-अलग इलाकों से पकड़ा गया। एक अधिकारी ने बताया कि छानबीन में खुलासा हुआ है कि पांचों आरोपी दाऊद गिरोह के लिए कारोबारियों से जबरन वसूली करते थे। मामले में कई कारोबारियों से दाऊद के गिरोह ने जबरन वसूली की है लेकिन वे शिकायत के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। 

वहीं मुंबई पुलिस ने दाऊद का दाहिना हाथ माने जाने वाले छोटा शकील, उसके रिश्तेदारों सलीम फ्रूट, आरिफ भाईजान और जयेश शाह नाम के बिल्डर के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज की गई है। सोहैल हामिद अरबीवाला नाम के बिल्डर की शिकायत पर डोंगरी पुलिस ने चारों के खिलाफ एक परियोजना में पांच करोड़ रुपए और 50 हजार वर्ग फुट की जगह मांगी थी। आरोपियों ने अरबीवाला को शकील के नाम पर धमकाते हुए कहा था कि मांग पूरी न करने पर उन्हें गोली मार दी जाएगी। 

 

Created On :   11 Oct 2022 8:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story