नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालक पर पुलिस ने की कार्यवाही

Police took action against the driver of the vehicle in an intoxicated state
नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालक पर पुलिस ने की कार्यवाही
पन्ना नशे की हालत में वाहन चलाने वाले चालक पर पुलिस ने की कार्यवाही

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रक चालक द्वारा नशे की हालत में वाहन चलाते हुये उसे पकड़ कर कार्यवाही करते हुये ट्रक जप्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह के निर्देशन में पुलिस चौकी सकरिया द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान ०१ मई की सुबह सकरिया हाइवे पर वाहन ट्रक क्रमांक यूपी-९३-बीटी-३३०८ के चालक के विरूद्ध नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारायें १८५, १८४, १७९(१)१३२ (१)१७७, १३०(१)/१७७ एमण्टी एक्ट ५१/१७७ सीएमण्टी एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। उक्त वाहन को जप्त कर हाइवे पुलिस चौकी सकरिया में खड़ा किया गया है। चालक के विरूद्ध इस्तगासा न्यायालय मेेंं पेश किया गया है। इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी आनंद मोहन मिश्रा, प्रधान आरक्षक प्राण सिंह, आरक्षक नीतेश कुशवाहा, उमाशंकर, विपिन कुशवाहा हाइवे चौकी सकरिया व थाना यातायात का योगदान रहा। 

Created On :   2 May 2022 4:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story