- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे दो...
आईपीएल मैच में सट्टा खिला रहे दो सटोरियों पर पुलिस ने की कार्यवाही
डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली पुलिस द्वारा आईपीएल मैच में सट्टा खिलाने के मामलेे में ०२ आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से ३१०० रूपये नगद एवं ०२ मोबाइल जप्त किये गये है। पुलिस ने बताया कि इंद्रपुरी कालोनी में दिनांक २५ अप्रैल को बिजली की रोशनी में पंजाब किंग्स और चैन्नई सुपर किंगस के बीच में चल रहे मैच में आनलाईन सट्टा खिलवा रहे थे। सूचना मिलने पर पहँुची कोतवाली टीम द्वारा घेराबंदी करते हुये पकड़ा गया तथा मोबाइल में आईपीएल मैच सट्टा संबंधी एप चलाते हुये पाये गये आरोपियों की तलाशी लेकर कब्जे से ३१०० रूपये नगद उपयोग किये जा रहे ०२ मोबाइल जप्त किये गये साथ ही साथ मोबाइल एप में दर्ज आभाषी ४९१८७१ क्वाइन का रिकार्ड भी जप्त किया गया। आरोपियो के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत मामला कायम किया गया। कार्यवाही में नगर निरीक्षक कोतवाली सहित पुलिस स्टाफ शामिल रहा
Created On :   27 April 2022 3:37 PM IST