- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- अभिनेता अर्जुन रामपाल के पार्टनर के...
अभिनेता अर्जुन रामपाल के पार्टनर के भाई की पुलिस ने ली हिरासत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुलिस ने ड्रग्स मामले में प्रतिंबधक कार्रवाई करते हुए अभिनेता अर्जुन रामपाल के पार्टनर के भाई अगिसियालोस डेमेट्रिएड्स को हिरासत में लिया है। डेमेट्रिएड्स दक्षिण अफ्रीका का नागरिक है। ड्रग्स के कई मामलों में संलिप्तता के चलते नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने 21 सितंबर 2021 को उसके खिलाफ प्रतिबंधक कार्रवाई के आदेश जारी किए थे। लेकिन डेमेट्रिएड्स ने बांबे हाईकोर्ट की गोवा खंडपीठ में इसे चुनौती दी थी। वहां से अर्जी खारिज होने के बाद डेमेट्रिएड्स राहत पाने के लिए सुप्रीमकोर्ट पहुंचा था लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी मंगलवार को उसकी अर्जी खारिज कर दी। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक (मुंबई) अमित घावटे के मुताबिक मुंबई पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के आदेश पर अमल करते हुए डेमेट्रिएड्स को गोवा से हिरासत में ले लिया है। उसे मुंबई के ऑर्थर रोड जेल में रखा जाएगा।
Created On :   22 April 2022 3:09 PM IST