पुलिस ने किया सोशल मीडिया का प्रयोग और बच्चे को मिल गए माता-पिता 

Police used social media and the child got the parents
 पुलिस ने किया सोशल मीडिया का प्रयोग और बच्चे को मिल गए माता-पिता 
पुलिस कर रही है नई तकनीकों का निरंतर प्रयोग   पुलिस ने किया सोशल मीडिया का प्रयोग और बच्चे को मिल गए माता-पिता 

डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला पुलिस अब तकनीक के प्रयोग को लेकर काफी जागरूक हो गई है। पिछले दिनों लखनवाड़ा पुलिस ने ड्रोन कैमरे के प्रयोग कर एक गुमशुदा को खेत से बरामद किया था। अब कोतवाली पुलिस ने सोशल मीडिया का प्रयोग कर गुम हुए दो वर्षीय बच्चे को उसके माता पिता से मिलाने में सफलता प्राप्त की है। 
यह है मामला 
सोमवार की रात साढ़े आठ बजे के लगभग भैरोगंज के गौंड़ी मोहल्ला पुलिस लाइन क्षेत्र में शिवशक्ति मंदिर के पास दो साल का एक बच्चा रोते हुए मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिसके बाद बच्चे को थाना ले आया गया। अब बच्चे के माता-पिता को खोजना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। 
सोशल मीडिया का लिया सहारा
कोतवाली पुलिस ने शहर में सभी मोबाइल वाहनों चीता बाइकर्स से शहर में बच्चे के संबंध में अनाउंसमेंट कराया। इसके अलावा सोशल मीडिया में भी बच्चे की तस्वीर प्रसारित की गई। 
माता-पिता पहुंचे थाने 
सोशल मीडिया के जरिए प्रचार-प्रसार के बाद जानकारी मिलने के बाद बच्चे के पिता सुशील कुमार डहेरिया, माता चंपा डहेरिया कोतवाली पहुंचे। उनके होश उड़े हुए थे और वे रो-रोकर बेहाल थे। बच्चे को देखकर उन्होंने अपने बच्चे के रूप में पहचान की। परिजनों से बच्चे के संबंध में आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के बाद बच्चा माता पिता को सुपुर्द किया गया।

Created On :   13 Oct 2021 1:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story