पुलिस वाहन पलटा, सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत, 4 जख्मी

Police vehicle overturns, driver died in road accident, 4 injured
पुलिस वाहन पलटा, सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत, 4 जख्मी
पुलिस वाहन पलटा, सड़क हादसे में ड्राइवर की मौत, 4 जख्मी

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बुटीबोरी पुलिस की जीप कल रात वर्धा रोड पर जमठा इलाके में अचानक पलट गई। इस हादसे में जीप चालक सहित 5 जख्मी हो गए। सभी घायलों को अस्पताल ले जाने पर प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टरों ने पुलिस जीप चालक को मृत घोषित कर दिया। एक महिला एपीआई सहित 4 लोगों का उपचार शुरू है। हादसा जामठा इलाके में शनिवार देर राहत हुआ। जंगली सूअर जीप के सामने आ गया गया था। घटना रात  12 बजे के दौरान हुई। 

Created On :   3 May 2020 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story