ताली बजाकर पुलिस ने किया सतरंजीपुरा के नागरिकों का स्वागत, 14 दिनों बाद लौटे

Police welcomed the citizens of Satranjipura by clapping, returned after 14 days
ताली बजाकर पुलिस ने किया सतरंजीपुरा के नागरिकों का स्वागत, 14 दिनों बाद लौटे
ताली बजाकर पुलिस ने किया सतरंजीपुरा के नागरिकों का स्वागत, 14 दिनों बाद लौटे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के सतरंजीपुरा इलाके के कई नागरिक सोमवार को क्वारंटाइन सेंटर से अपने घर लौटे। इन नागरिकों का लकड़गंज पुलिस ने तालियां बजाकर घर लौटने पर स्वागत किया। लकड़गंज के वरिष्ठ थानेदार नरेंद्र हिवरे का कहना है कि इस तरह की पहल से नागरिकों के दिलों में विश्वास और सकारात्मक भावना निर्माण होती है। सतरंजीपुरा के इन लोगों को 14 दिन पहले क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया गया था। तब से यह क्वारंटाइन सेंटर में अपना घर छोड़कर रह रहे थे। सोमवार को अपने घर लौटे इन परिवार के चेहरे पर घर लौटने की खुशी साफ देखी जा रही थी। इस क्षेत्र में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगा है। इस परिसर को पुलिस ने सील कर रखा है। सोमवार शाम में जब यह लोग क्वारंटाइन सेंटर से लौटे तब पुलिस ने ताली बजाकर स्वागत किया।  

जरीपटका से 13 को किया गया क्वारंटाइन

सोमवार को जरीपटका के एक परिवार के 13 सदस्यों काे क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया। इस परिवार के दो सदस्य 13 मार्च को अकोला गए थे। अकोला में पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए, लोगों में नागपुर के जरीपटका निवासी दो लोगों के नाम सामने आने के बाद मनपा ने परिवार के 13 सदस्यों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है। 

Created On :   28 April 2020 12:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story